Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliदिल्ली स्पेशल सेल की फिर छापेमारी, मकान खंगाला

दिल्ली स्पेशल सेल की फिर छापेमारी, मकान खंगाला

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

कैराना: दिल्ली स्पेशल सेल की टीम ने कैराना में एक बार फिर सर्राफा व्यापारी को लेकर छापामारी की। इस दौरान आरोपी सर्राफा व्यापारी के मकान को खंगाला गया। आरोपी की एक दिन पूर्व ही गिरफ्तारी हुई थी। टीम फिलहाल कैराना में डेरा डाले हुए हैं।

दरअसल, दिल्ली स्पेशल सेल की टीम ने एम दिन पूर्व कैराना नगर के मोहल्ला जामा मस्जिद के निकट एक मकान पर छापेमारी की थी। जहां से नकली करेंसी के मामले में सर्राफा व्यापारी इरशाद उर्फ भूरी को उसके मकान से गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा आरोपी से पूछताछ के बाद नगर में ही मोहल्ला खैलकलां काजी का बाग में छापेमारी करते हुए फरीद अंसारी को भी हिरासत में ले लिया गया था।

दोनों को लेकर टीम दिल्ली रवाना हो गई थी। जहां पर फरीद अंसारी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। जबकि इरशाद उर्फ भूरी के खिलाफ नकली करेंसी मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। शुक्रवार को स्पेशल सेल की टीम एक बार फिर कैराना पहुंची। जहां टीम ने आरोपी सर्राफा व्यापारी के मोहल्ला जामा मस्जिद के निकट स्थित मकान में सर्च ऑपरेशन चलाया। बताया जा रहा है कि मकान के अंदर से नकली नोट मिलने की संभावना है। फिलहाल टीम कैराना में डेरा डाले हुए हैं।

ताज़ीम की गिरफ्तारी पर जुड़े कैराना के तार

दिल्ली स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने बताया है कि गत बुधवार की रात कैराना निवासी ताज़ीम को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी के कब्जे से लाखों रुपए के नकली नोट बरामद हुए थे। पूछताछ में आरोपी ताजीम ने कैराना निवासी इरशाद उर्फ भूरी का नाम नकली नोटों को सप्लाई करने के बारे में बताया था। इसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी इरशाद उर्फ भूरी को गिरफ्तार किया था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments