जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: भाकियू अटल गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा भाकियू टिकैत गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का सिर कलम करने वाले को पांच लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा में जहां कई थानों में उनके खिलाफ मुकदमें दर्ज हो गए हैं, वहीं भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं ने एडीजी से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
भाकियू अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी आगरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग को लेकर भाकियू टिकैत ने जानी थाने पर धरना प्रदर्शन किया था। जिस पर पुलिस ने अमित चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किलया था। इस मामले में सोमवार को भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल एडीजे भानु भास्कर से उनके कार्यालय पर मिला। भाकियू प्रतिनिधि मंडल ने एडीजी से राकेश टिकैत का सिर कलम करने की धमकी देने वाले आरोपी के विरुद्ध तत्काल कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। जिस पर एडीजी ने कार्यकर्ताओं को जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि मामले में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं सहन नहीं की जाएगी। जल्द आरोपी पर कार्रवाई नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। एडीजी से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, नितिन पुनिया, सनी प्रधान, बलराज सिंह, विनय पंघाल, अर्जुन बाफर आदि शामिल रहे।
उधर, भाकियू टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का सिर कलम करने पर पांच लाख का इनाम देने की घोषणा करने वाले भाकियू अटल के स्वयंभू अध्यक्ष अमित चौधरी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन इंडिया का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप तितौरिया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से आरोपी अमित चौधरी के विरुद्ध माहौल खराब करने व आपत्तिजनक पोस्ट डालने व अपराध के लिए प्रलोभन देकर उकसाने आदि के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। संदीप तितौरिया ने कहा कि इस प्रकार के भड़काऊ पोस्ट डाल कर सस्ती लोकप्रियता पर किसान नेता नहीं बन सकते। इस प्रकार की भड़काऊ पोस्ट डालने से ऐसा प्रतीत होता है कि इन लोगों को सरकार का समर्थन है। ऐसी फर्जी यूनियन पर रोक लगने के साथ ही इनके सोशल मीडिया एकाउंट भी फ्रीज कर दिये जाने चाहिए। प्रतिनिधि मंडल में संजीव गुप्ता, मोनू गोस्वामी, सरदार अमनदीप सिंह, आदेश राठी, देव नागर, दीपांशु तितौरिया, धर्मेन्द्र गुर्जर, आशीष प्रधान, जिलाध्यक्ष अंकुर चपराणा, भूलेराम खटाना आदि शामिल रहे।
अमित ने एक बार फिर से टिकैत को घेरा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का सिर कलम करने पर पांच लाख रुपये के ईनाम की घोषणा करने वाले भाकियू अटल गुट के अध्यक्ष अमित चौधरी ने एक बार फिर से राकेश टिकैत को घेरा है। उसने सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस टिकैत के लिए कार्य कर रही है। उसके कई मंत्रियों के साथ फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
भाकियू अटल गुट के अध्यक्ष अमित चौधरी ने भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का सिर कलम करने वाले को पांच लाख का ईनाम देने की घोषणा की थी। इस पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने अमित चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर रविवार को जानी थाने पर धरना प्रदर्शन किया था। आगरा निवासी अमित चौधरी के खिलाफ जानी थाना पुलिस ने अमन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस मामले में भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने एडीजी भानु भास्कर से मिलकर कठोर कार्रवाई की मांग की, वहीं अमित चौधरी की सोशल मीडिया पर एक ओर वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में अमित चौधरी ने अपने दर्ज हुए मुकदमे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इससे ये साबित हो गया कि पुलिस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए नहीं बल्कि राकेश टिकैत के लिए काम करती है।
साथ ही, राकेश टिकैत जब उलटा सीधा बोलते हैं तो उन पर एफआईआर नहीं होती। टिकैत तिरंगे के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाते है और खालिस्तान का झंडा लहराते हैं। इनकी सभाओं में अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगते हैं। फिर भी, राकेश टिकैत पर कार्रवाई नहीं होती। इतना ही नहीं, वह पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान के साथ खड़े होते हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। इसके अलावा अमित चौधरी के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश राणा आदि से मुलाकात करते हुए फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।