Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliसड़कों के जानलेवा गड्ढे भरने और पार्किंग बनाने की मांग

सड़कों के जानलेवा गड्ढे भरने और पार्किंग बनाने की मांग

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता | 

शामली: पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधि मंडल ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग के नेतृत्व में जिलाधिकारी रविंद्र सिंह को 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए बताया की शामली नगर में एमएसके रोड के जानलेवा गड्ढे हो गए हैं उसकी खस्ता हालत के कारण जानलेवा दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

इस सड़क को पीडब्ल्यूडी तथा एनएचएआई के विवाद के कारण न बनने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस एमएसके रोड यानी एसटी तिराहे से लेकर विजय चौक होते हुए से इंडस्ट्रियल एरिया तक पूरी सड़क के बड़े-बड़े गड्ढे सड़क पर एक लेयर डालकर मजबूती से मरम्मत कराई जाए ताकि सड़क आम नागरिकों के चलने लायक हो सके।

ज्ञापन में बताया गया कि इस सड़क पर पूर्व में एक ई रिक्शा में सवार 9 वीं क्लास की बच्ची सूची अग्रवाल की गड्ढे में आकर ई-रिक्शा पलटने से उसकी दर्दनाक मौत भी हो चुकी है।

प्रदेश अध्यक्ष ने शामली शहर में पार्किंग स्थल ना होने के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ती है इसलिए पार्किंग स्थल बनने तक सड़क किनारे खड़े वाहनों के चालान काटने पर पाबंदी लगाई जाए। इसके अलावा रोडवेज बस डिपो तथा रोडवेज बस अड्डा शीघ्र बनाया जाना चाहिए।

प्रदेश अध्यक्ष ने घनश्याम दास गर्ग ने जिलाधिकारी को कहा यदि एक सप्ताह के अंदर सड़कों के मरम्मत तथा पार्किंग स्थल के बनने तक वाहनों के चालान पर अंकुश नहीं लगाया गया तो व्यापारी व आम नागरिक आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। जिलाधिकारी ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधि मंडल में मुख्यतः सुभाष चंद्र धीमान, राजेश सिंघल, पंकज वालिया, अजय बंसल, नरेंद्र अग्रवाल, रवि संगल, महेश धीमान, राजेश जैन, नीरज सिंघल, वैभव गोयल, आकाश गोयल आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments