- शिक्षक संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने उत्तर प्रदेश शिक्षक सेवा अधिकरण अधिनियम 2021 का पुरजोर विरोध कर कलेक्ट्रेट में एकत्र होकर उक्त अध्यादेश को वापस लेने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया।
संगठन के जिलाध्यक्ष गयूर आसिफ ने कहा कि उक्त अध्यादेश शिक्षकों के संवैधानिक अधिकारों पर कुठारघात है। किसी भी प्रकार की समस्या अथवा उत्पीड़न के विरूद्ध न्यायपालिका में शिक्षकों को जाने से रोकना तथा अधिकरण के माध्यम से शिक्षा जगत के प्रकरणों को अफसर शाही के हवाले करना निश्चित रूप से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देगा तथा शिक्षकों के उत्पीड़न को बढ़ावा देगा।
जिलामंत्री विनोद कुमार ने कड़े शब्दों में अध्यादेश की आलोचना करते हुए शासन से तुरंत वापस लेने की मांग की। जिला संरक्षक विनेश त्यागी ने कहा यदि अध्यादेश वापस नही लिया गया तो शिक्षक संघ प्रदेश न्यायी आंदोलन करेगा।
इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेद्र मलिक, कोषाध्यक्ष मयूर मलिक, ब्रजवीर सिंह, राजेंद्र सोलंकी, जावेद अख्तर बेग, सुभाष बाबू राजपूत, ब्रजेश कुमार, चंद्रहास सिंह, तेजपाल सिंह, विश्वपाल सिंह व दानिश अख्तर मौजूद रहे।