जनवाणी संवाददाता |
चांदपुर: नगर के एकमात्र वित्तीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय में एडमिशन के समय हो रही अवैध वसूली के विरोध में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को मांग पत्र देकर महाविद्यालय में हो रही अवैध वसूली पर रोक लगाने की गुहार लगाई है।
गुलाब सिंह हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय क्षेत्र का एकमात्र सरकारी सहायता प्राप्त महाविद्यालय है यहां फीस कम होने से दाखिले के लिए छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ रहती है।
कोरोना संक्रमण काल में जहां आम आदमी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, ऐसे में गुलाब सिंह हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र छात्राओं से दाखिले के नाम पर पाँच सौ रुपये की अवैध वसूली की जा रही है। महाविद्यालय में हो रही अवैध वसूली के विरोध में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले दर्जनों छात्रों ने कालेज परिसर में प्रदर्शन किया। कॉलेज में कोई सुनवाई न होने पर कार्यकर्ता तहसील पहुंच गए और वहां पर भी महाविद्यालय में हो रही अवैध वसूली के खिलाफ नारेबाजी की।
कार्यकर्ताओं ने इस दौरान एसडीएम को ज्ञापन देकर महाविद्यालय में हो रही अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की । एबीवीपी नेता शशिकांत बालियान ने आरोप लगाया कि गुलाब सिंह हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र छात्राओं से दाखिले के समय पाँच सौ रुपये की अवैध वसूली की जा रही है।
इतना ही नहीं छात्रवृत्ति के नाम पर भी छात्र-छात्राओं से रुपए की मांग की जा रही है ।उनका यह भी आरोप था कि हाल ही में संपन्न हुई भूगोल विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान भी छात्र छात्राओं से दो सौ रुपये की अवैध वसूली की गई थी। छात्र नेताओं ने महाविद्यालय में हो रही अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग करते हुए मांग पूरी न होने पर आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है।
ज्ञापन सौंपने वालों में शशीकांत बालियान, सुधांशु चाहल, अक्षय कुमार, हर्ष, मोहित, अभिषेक, विवेक शर्मा, रवि चौधरी, यश चौधरी, अजय सिंह, निशांत राजपूत, कार्तिक, वंश गोस्वामी, कौशिक राजपूत, सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।