- चीनी मिल को जाने वाले सभी रास्ते खस्ताहाल
जनवाणी संवाददाता |
ऊन: चीनी मिल का पेराई सत्र प्रारम्भ होने में एक सप्ताह शेष है लेकिन चीनी मिल की ओर जाने वाले सभी रास्ते खस्ताहाल हैं जिससे क्षेत्रीय किसान परेशान हैं। किसानों ने तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन कर सड़कों की मरम्मत कराने की मांग जिलाधिकारी से की है।
ऊन चीनी मिल की ओर जाने वाले सभी रास्ते जर्जर अवस्था में है। ऊन बाईपास मार्ग से मिल गेट तथा मिल गेट से मुंडेट खादर मोड तक मार्ग अत्यंत शंकरा तथा खस्ताहाल है। उक्त मार्ग से गन्ना ले जाना जोखिम का कार्य है। उक्त मार्गों से शुगर मिल को दर्जनों गांव के किसान गन्ना लेकर जाते हैं।
रास्ते खराब होने के कारण गन्ने से भरे वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं। गत वर्ष गांव मुंडेट खादर निवासी एक किसान की मौत भी हो गई थी। इसको लेकर क्षेत्र के किसानों ने तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन कर उक्त खस्ताहाल मार्गों को बनवाने की मांग जिलाधिकारी से की है।
प्रदर्शनकारी किसानों में रामबोल सिंह, हरिओम, मुकेश राणा, विनोद कुमार, रविंद्र सिंह, कुलदीप, राम बोल, योगेश आदि शामिल रहे।