जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: विकास क्षेत्र मोहम्मदपुर देवमल में ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद चौधरी प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में शिक्षक बीआरसी जमालपुर पठानी में एकत्र हुए। यहां पर शिक्षकों ने धरना देकर प्रदर्शन किया। धरने को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद चौधरी ने कहा कि लंबे समय से शिक्षकों की मांग लंबित है। सरकार शिक्षकों की मांगों की उपेक्षा कर रही है।
प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद रिक्त पड़े हैं जिन्हें जल्द भरा जाना चाहिए। रसोइयों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाया जाना चाहिए। इस मौके पर संगठन की ओर से खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार को 21 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। जिसमें शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने की मांग की गई है।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
अधिकर्ता विशाल शर्मा 9837109552