Saturday, May 24, 2025
- Advertisement -

Mokshada Ekadashi 2023: इस दिन मनाया जाएगा मोक्षदा एकादशी व्रत, यहां जानें व्रत पारण और​ सही तिथि

नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। हर माह की तरह इस बार भी एकादशी का व्रत मार्गशीर्ष यानि अगहन के महीने में पड़ेगा। वहीं, इस व्रत को मोक्षदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। यह व्रत भगवान विष्णु के उपासकों के लिए शुभ माना है क्योंकि इस दिन भगवान श्री हरि के अवतार कृष्ण ने पवित्र भगवद गीता सुनाई थी। हर व्रत के तरह एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को स​मर्पित है।

47 11

यह एकादशी मोक्ष प्रदान करने वाली मानी जाती है। मोक्षदा एकादशी का व्रत करने से पाप खत्म हो जाते हैं और पूर्वजों को भी इससे मोक्ष मिलता है। मोक्षदा एकादशी बहुत खास है क्योंकि इसी दिन श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था। तो चलिए जानते हैं इस बार किस दिन पड़ेगा व्रत।

मोक्षदा एकादशी तिथि

42 13

साल 2023 की अंतिम मोक्षदा एकादशी 22 और 23 दिसंबर दो दिन मनाई जाएगी। पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की मोक्षदा एकादशी तिथि 22 दिसंबर 2023 को प्रातः 08:16 पर शुरू होगी और समापन 23 दिसंबर 2023 को सुबह 07:11 मिनट पर होगा।

मोक्षदा एकादशी व्रत पारण

43 13

22 दिसंबर 2023 को मोक्षदा एकादशी का व्रत करने वाले लोग 23 दिसंबर 2023 को दोपहर 01:22 से दोपहर 03:25 के बीच व्रत पारण कर लें। वहीं वैष्णव संप्रदाय के लोग 24 दिसंबर 2023 को सुबह 07:10 से सुबह 09:14 के बीच मोक्षदा एकादशी का व्रत पारण कर सकते हैं।

मोक्षदा एकादशी व्रत का महत्व

46 11

  • किसी के पापों को दूर करें और शरीर, मन और आत्मा को शुद्ध करें।
  • स्वयं और अपने पूर्वजों के लिए जन्म और मृत्यु के चक्र से मुक्ति प्राप्त करें।
  • अश्वमेध यज्ञ (राजाओं द्वारा अश्व बलि अनुष्ठान) करने के बराबर लाभ प्राप्त करें।
  • विष्णु पुराण के अनुसार, मोक्षदा एकादशी का व्रत वर्ष की अन्य 23 एकादशियों के व्रत करने से मिलने वाले लाभ के बराबर है।
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: शेरकोट में महिला की मौत: पति पर हत्या का आरोप

जनवाणी संवाददाता |शेरकोट: गांव मंघोरा में एक महिला की...

Bijnor News: महिला अस्पताल में बच्चा बेचने के प्रकरण में जांच को पहुंचे सीएमओ

जनवाणी संवाददाता |नजीबाबाद: नजीबाबाद के महिला चिकित्सालय में नवजात...
spot_imgspot_img