- चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई को रोमांचक मैच में तीन विकेट से हराया
मुंबई
वार्ता: आईपीएल 2022 का 33वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हरा दिया है। चेन्नई के सामने 156 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने आखिरी ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल किया। आखिरी ओवर में टीम को 17 रन की जरूरत थी, जिसमें धोनी ने आखिरी 4 गेंदों पर 16 रन बनाकर चेन्नई को मैच जीता दिया।
चेन्नई की 7 मैचों में ये दूसरी जीत है। टीम को 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल पॉइंट्स टेबल पर चेन्नई 4 अंकों के साथ 9वें पायदान पर मौजूद है। वहीं, मुंबई की ये लगातार 7वीं हार है। इस सीजन टीम ने अबतक एक भी मैच नहीं जीता है। मुंबई इंडियंस को अगर प्ले के रेस में बने रहने है, तो बचे हुए सातों मुकाबले जीतने होंगे। इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस के टॉप आर्डर के बल्लेबाजों ने निराश किया। हालांकि टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 155 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया।
तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा नाबाद 51 रन की पारी खेली। चेन्नई की ओर से मुकेश चौधरी ने 3 विकेट चटकाए। पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ 73 रन बनाकर फॉर्म में वापसी के संकेत देने वाले ऋतुराज गायकवाड़ इस मैच में पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
डेनियल सैम्स ने गायकवाड़ को आफ स्टंप के काफी बाहर बैक आॅफ लेंथ गेंद डाली थी। ऋतुराज गेंद को कट करना चाहते थे, लेकिन गेंद को जमीन पर नहीं रख पाए और बैकवर्ड पॉइंट पर तिलक वर्मा को उनका आसान सा कैच पकड़ा। ऋतुराज गायकवाड़ चौथी बार आईपीएल में शून्य पर आउट हुए। इस सीजन उन्होंने 7 पारियों में केवल 108 रन बनाए हैं। मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन कियाष युवा तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी के खाते में जहां 3 विकेट आए, तो ड्वेन ब्रावो ने भी दो खिलाड़ियों को आउट किया। हालांकि कप्तान रवींद्र जडेजा ने 4 ओवरों में बिना कोई विकेट लिए 30 रन दे डाले।
इस सीजन जडेजा ने 7 मैचों में केवल 5 विकेट लिए हैं। बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले पोलार्ड 14 रन बनाकर आउट हुए। 19 वर्षीय युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने मुश्किल परिस्थितियों में शानदार बैटिंग करते हुए 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 43 गेंदों में 51 रन बनाकर नाबाद लौटे। 8वें विकेट के लिए तिलक और जयदेव उनादकट ने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए केवल 16 गेंदों पर 35 रन जोड़े।
उनादकट 9 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहे। तिलक को मेगा आक्शन में टक ने 1.7 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस सीजन तिलक 7 पारियों में दो बार 50 प्लस का स्कोर बना चुके हैं। अबतक मौजूदा टूर्नामेंट में बाएं हाथ के खिलाड़ी ने 234 रन बना चुके हैं। 47 पर पहले 4 विकेट गंवाने के बाद मुंबई की पारी मुश्किलों में नजर आ रही थी। ऐसे में अपना पहला आईपीएल सीजन खेल रहे तिलक वर्मा और ऋतिक शौकीन ने न सिर्फ पारी को संभाला बल्कि 5वें विकेट के लिए महत्वपूर्ण 36 गेंदों पर 38 रन भी जोड़े।
दोनों की जोड़ी ने मुंबई के खेमे में एक उम्मीद जगा दी थी, लेकिन ड्वेन ब्रावो ने शौकीन (25) को आउट कर उरङ को 5वीं सफलता दिलाई। ऋतिक का कैच मिडआॅफ पर उथप्पा ने पकड़ा। शुरूआती झटकों के बाद मुंबई की पारी का सारा दारोमदार सूर्यकुमार यादव के कंधों पर आ गया था। उन्होंने लगातार गिरते विकेटों के बीच कुछ बढ़िया शॉट्स भी लगाए, लेकिन एक खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे।
सूर्य 32 रन बनाकर मिचेल सैंटनर की गेंद पर आउट हुए। उनका कैच डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर मुकेश चौधरी ने पकड़ा। अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और 1 सिक्स लगााया। मैच के शुरूआती 6 ओवर रोहित एंड कंपनी के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहे।