- ‘टाइगर श्रॉफ’ और ‘दिशा पाटनी’ के ब्रेकअप की खबर सुनकर फैंस को लगा झटका
- कपल के करीबी दोस्त ने बताया टाइगर श्रॉफ अभी दिशा पाटनी से शादी नहीं करना चाहते थे
डिजिटल फीचर डेस्क |
बॉलीवुड कपल ‘टाइगर श्रॉफ’ और ‘दिशा पाटनी’ पिछले 6 सालो से रिलेशनशिप में थे और अब हाल ही में खबर मिली है की दोनों ने एक दूसरे से ब्रेकअप कर लिया है। हालांकि अब इस खबर की पुष्टि हो चुकी है। ई-टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट में दिशा और टाइगर के अलग होने की वजह बताई गई है। दरअसल कपल के एक मुचुअल फ्रेंड ने एक इंटरव्यू में दिशा और टाइगर के ब्रेकअप का कारण बताया।
उन्होंने कहा, “जब से टाइगर श्रॉफ अपने पेरेंट्स से अलग हुए थे, तब से दिशा और वह दोनों साथ रह रहे थे। उन्हें साथ में रहते हुए काफी लंबा समय बीत चुका है और दिशा को इस साल ऐसा लगने लगा था कि अब दोनों को शादी कर लेनी चाहिए। यह बात दिशा ने टाइगर से कही लेकिन एक्टर ने उनकी बातों को टाल दिया था।”
सूत्र ने आगे कहा, “दिशा ने केवल एक बार नहीं बल्कि कई बार टाइगर श्रॉफ से शादी करने के लिए कहा, लेकिन हर बार टाइगर ने कहा, ‘नहीं, अभी नहीं!’ दिशा शादी करना चाहती थीं लेकिन टाइगर अभी वैवाहिक जीवन में बंधने के लिए तैयार नहीं है।” यही दिशा और टाइगर के अलग होने की वजह है। बता दें कि मार्च 2022 में जैकी श्रॉफ ने भी यह बता कही थी कि टाइगर का अभी शादी करने का कोई प्लान नहीं है। उस समय यह अफवाहें चल रही थीं कि टाइगर और दिशा जल्द ही शादी करने वाले हैं।
बॉलीवुड कपल ट्रिगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की ब्रेकअप की खबर सुनकर दोनों के फैंस भी बेहद दुखी है। फैंस भी दोनों की ब्रेकअप की खबर को सहन नहीं कर पाए।