- एक ही गांव के थे दोनों मृतक व घायल ग्रामीण
- मेरठ करनाल हाईवे पर लगा लगभग एक किलोमीटर लंबा जाम
जनवाणी संवाददाता |
बुढ़ाना: मेरठ से ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा ईट उतारने के बाद घर वापस आ रहे एक ही गांव के ट्रक की चपेट में आने से दो ग्रामीणों की मौत व चार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेरठ अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों को समझा-बुझाकर पुलिस ने जाम खुलवाया। घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
ट्रैक्टर ट्राली में मेरठ में ईट उतारने के बाद अपने घर वापस आ रहे ग्रामीणों के ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करते समय ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर खेतों में जा गिरी। ट्रक की चपेट में आने से ग्रामीण आमिर (20) पुत्र बुंदु की मौके पर मौत हो गई।

फरमान (18) पुत्र गफ्फार की भी इलाज के दौरान मेरठ में मौत हो गई। घटना में सलमान (20) पुत्र कामयाब, फरमान (18) पुत्र गफ्फार, महकार (22) पुत्र आसफ अली, आसिफ (26) पुत्र इदरीश व आमिल (21) पुत्र भुल्लन गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में स्थानीय लोगों का जमावड़ा इकखट्टा होने से मेरठ-करनाल हाईवे पर लगभग एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी मगनवीर सिंह गिल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया गया। पुलिस ने मेरठ करनाल हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज की मदद से ट्रक की पहचान करने की कोशिश की।

परंतु काफी मशक्कत के बाद भी पुलिस खाली हाथ रही। चारो घायलों को कस्बे की सीएचसी पर भर्ती करवाया गया। जहा से गंभीर हालत को देखते हुए चिकत्सको ने सभी घायलों को मेरठ रेफर दिया गया है। जिसमे दो घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना से गांव जौला गांव में शौक व्याप्त है। मृतक आमिर व फरमान के परिवार में कोहराम मचा है। आमिर के चाचा जब्बार ने घटना की तहरीर पुलिस को दी हैं। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।