Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarबरसती पानी भरने से राहगीरों का निकलना मुश्किल

बरसती पानी भरने से राहगीरों का निकलना मुश्किल

- Advertisement -
  • मोहल्ले के लोग हुए परेशान, पानी निकासी की मांग

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर : नगर पालिका क्षेत्र के अम्बा बिहार निकट मौहल्ला मुस्तफा सुजडू में पिछले काफी दिनों से सड़क पर बरसाती व नालियों का पानी भरा रहने से आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।

पालिका के वार्ड 43 के मौहल्ला अम्बा बिहार निकट मुस्तफा मस्जिद के सामने वाले मुख्य रोड पर पिछले काफी अशें से बरसाती व नालियों का पानी भरा पड़ा है। जिस कारण आने-जाने वाले लोगों को पानी में से ही गुजर चलना पड रहा है। इतना ही नहीं बरसाती व नालियों के पानी भरें रहने से आने-जाने वाले लोगों को तथा आस-पास के रहने वाले मकान में रहने वाले एवं दुकनदारों को भी काफी कठिनाई ‘का सामना करना पडता है। सडक पर पानी भरा रहने से मस्जिद मुस्तफा में आने वाले नमाजियों को भी काफी दिक्कत हो रही है। इतना ही नहीं मस्जिद के आस-पास कि गलियों में भी पानी भरा रहने से काफी कठिनाई हो रही है।

इस मुख्य मार्ग पर सुजडू के आस पास के कई मौहल्ले के लोग भी इधर से ही गुजरते है। इतना ही नहीं सडक पर ही स्कूल के बच्चों का भी आना जाना होता है। उन्हें भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। क्षेत्र के लोगों का कहना है इस बारे में संबंधित अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है। लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं हुआ है। आस पास की नालियां गंदगी से भरी पड़ी हुई है। अगर उनकी भी सफाई हो जाए तो भी पानी निकासी कुछ ठीक हो सकती है। जिससे भी लोगों को राहत मिल सकती है। ऊंची-नीची सड़क होने से भी इस सड़क पर पानी भरा हुआ है। इसलिए पालिका के स्वास्थ्य अधिकारियों से निवेदन है कि सड़क पर भरे पानी से लोगों को निजाद दिलाई जाए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments