2008 में ‘सोनी सब’ पर शुरू हुए टीवी के सबसे पसंदीदा फैमिली ड्रामा शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने बहुत कम समय में ऑडियंस को अपनी ओर खींच लिया। यह शो अब 15 वें साल में प्रवेश कर चुका है लेकिन ऑडियंस के दिलो दिमाग पर इसका खुमार कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के शो में 55 साल के जेठालाल द्वारा कृष्णन अय्यर की 36 साल की बीवी बबीता जी पर लाइन मारने वाले प्रसंग ऑडियंस के मन को बहुत ज्यादा गुदगुदाते हैं। दोनों की उम्र में 19 साल का बड़ा फासला होने के बावजूद ऑडियंस को दोनों की ओंन स्क्रीन कैमिस्ट्री सबसे अधिक पसंद आती है।
इस शो में मुनमुन दत्ता की पॉपुलेरिटी काफी अधिक है और रियल लाइफ में वह अब तक कुंवारी हैं। यूं तो सभी किरदार अपने आप में एक से बढकर एक हैं लेकिन इनमें सबसे ज्यादा पॉपुलेरिटी जेठालाल के किरदार में दिलीप जोशी ने हासिल की है। वह पिछले 14 साल से लगातार इस शो से जुड़े रहकर अपने रोल को बेहद शानदार तरीके से निभाते आ रहे हैं। जेठालाल के किरदार में दिलीप जोशी अपनी मजेदार कॉमेडी से आॅडियंस को हंसने पर मजबूर कर देते हैं।
दर्शक उनकी कॉमिक टाइमिंग की जबर्दस्त फैन हैं। इस शो की वजह से दिलीप जोशी को इतनी पॉपुलेरिटी मिली है कि वे आज इस शो के प्रति एपिसोड के लिए डेढ़ लाख रुपए लेते हैं और उनका नाम टीवी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाले एक्टर्स में शामिल है। यह तथ्य भी काफी दिलचस्प है कि दिलीप जोशी को जब जेठालाल के इस किरदार का आॅफर मिला, किसी और शो में व्यस्त रहने की वजह से उन्होंने इसे ठुकरा दिया था लेकिन कुछ समय बाद जब उनका वह शो बंद हुआ तो उन्होंने खुद शो के प्रोडयूसर असित मोदी के पास जाकर शो करने की गुहार लगाई और इस तरह अंतत: वह इस शो के साथ जुड़ गए।
मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘दिल है तुम्हारा जैसी फिल्मों के साथ ही साथ टीवी शोज ‘एफआईआर’, ‘शुभ मंगल सावधान’ और ‘हम सब बाराती’ जैसे शोज के साथ जुड़ चुके, दिलीप जोशी अपने कॉमिक रोल के लिए जाने जाते हैं। दिलीप जोशी की पत्नी जयमाला जोशी पूरी तरह एक घरेलू महिला है, और वह कभी कभार किसी अवार्ड फंक्शन में पति के साथ नजर आ जाती हैं। दोनों के एक बेटा ऋत्विक और बेटी नियती है। दिलीप जोशी ने दिसंबर 2021 में बेटी नियती की शादी बॉलीवुड के जाने माने स्क्रीनप्ले राइटर अशोक मिश्रा के बेटे अशोक वर्धन के साथ की।