Monday, December 16, 2024
- Advertisement -

Diljit Dosnjh: दिलजीत दोसांझ ने किया चेस चैंपियन गुकेश को गाना डेडिकेट, ‘पुष्पा 2’ की भी की तारीफ, बोले ‘जीजा झुक जाएगा’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। दिलजीत दोसांझ मशहूर पंजाबी गायक है। इन दिनों वह अपने दिल-लुमिनाटी टूर को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दिलजीत के फैंस उनका गाना सुनने के लिए बेसब्र रहते है। बीते शनिवार को दिलजीत ने चंडीगढ़ में एक कॉन्सर्ट किया, इस दौरान वह फिल्म पुष्पा 2 का डॉयलॉग अपने अंदाज में बोलते नजर आए। बता दें कि, दिलजीत ने अपना ये कॉन्सर्ट चेस फेडरेशन वर्ल्ड चेस चैंपियन डी गुकेश को समर्पित किया है

दिलजीत ने गुकेश को डेडिकेट किया गाना

14 दिसंबर को चंडीगढ़ में अपने कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने कहा कि वे अपना यह शो गुकेश को डेडिकेट करना चाहते हैं, जिन्होंने सबसे युवा शतरंज का विश्व चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया है। इस दौरान वे गुकेश की तारीफ करते दिखे। दिलजीत ने शो के दौरान कहा, ‘आज का शो विश्व शतरंज चैंपियन गुकेश को समर्पित है। क्या आप जानते हैं कि यह उन्हें क्यों समर्पित है? क्योंकि आप जीवन में जो भी सोचते हैं, वह बनते हैं। उन्होंने पहले से ही विश्व चैंपियन बनने के बारे में सोचा और बन गए। दिक्कतें तो आती हैं, मैं भी रोज समस्याओं से दो-चार होता हूं, लेकिन जो चुनौतियों का सामना करना जानता है, वह मंजिल तक पहुंच जाता है’।

इंटरनेट पर वीडियो हुआ वायरल

बता दें कि, दिलजीत दोसांझ ने कॉन्सर्ट में गुकेश के बाद अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म ‘पुष्पा 2’ का जिक्र किया और फिल्म का एक चर्चित संवाद बोलते दिखे। इस दौरान सिंगर ने बताया कि उन्होंने अभी ‘पुष्पा 2’ देखी नहीं है, लेकिन पहला पार्ट देख रखा है। एक्टर ने कहा कि अभी तक उन्होंने सिर्फ पुष्पा का पहला भाग देखा है और फिल्म उन्हें पसंद आई। आगे कहा, ‘फिल्म का एक डायलॉग है, ‘झुकेगा नहीं साला’। फिर इस डायलॉग को अपने अंदाज में बोलते हुए कहा, ‘झुकेगा नहीं साला…..अच्छा ये साला नहीं झुकेगा तो जीजा झुक जाएगा’? उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

यूजर्स कर रहे कमेंट

दिलजीत के इस वीडियो पर यूजर कमेंट की लाईनें लग गई। एक यूजर ने लिखा, ‘पुष्पा से ज्यादा यह डायलॉग कमाई करेगा। ‘पुष्पा’ का फैन था, अब इस डायलॉग का फैन हो गया। बात करें फिल्म ‘पुष्पा 2’ की तो सुकुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। रिलीज के दस दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह 824.5 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मेरठ वह शहर है, जिसके चारों ओर भगवान महादेव विराजमान है: पं. प्रदीप

दिल्ली रोड स्थित शताब्दी नगर में श्री केदारेश्वर...

एनएच-58 पर टोल फुल, सर्विस गुल

मेरठ एरिया में सात सर्विस रोड के एनएचएआई...

ईरानी गिरोह के रडार पर ज्वेलर्स, कार्रवाई की मांग

लाला का बाजार अर्पणा मार्केट के कारोबारी से...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here