Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ ने किया महिला प्रशंसक को गाना डेडिकेट, सिंगर ने कहा “ऐ कुड़ी मेरे लिए रब है।”

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। दिलजीत दोसांझ मशहूर पंजाबी सिंगर है। वह अपनी गायिकी से लोगों के दिलो पर राज करते है। पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों देश के अलग अलग शहरों में म्यूजिक इवेंट का आयोजन कर रहे हैं। गायक ने दिल्ली में लगातार दो दिन तक परफॉर्म किया। दूसरे दिन उन्होंने स्टेज पर एक महिला प्रशंसक को इक्क कुड़ी गाना डेडिकेट किया, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस सिंगर की खूब तारीफ भी कर रहे हैं।

दिलजीत ने कहा, “ऐ कुड़ी मेरे लिए रब है।”

दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में, इंस्टाग्राम पर 27 अक्तूबर को आयोजित अपने दिल्ली शो का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में वे खुशी नाम की एक फैन को स्टेज पर बुलाते नजर आए। उन्होंने खुलासा किया कि वे अपने सभी फैंस को व्यक्तिगत रूप से जानते हैं और बताया कि खुशी ने उनका बहुत साथ दिया। दिलजीत ने कहा, “ऐ कुड़ी मेरे लिए रब है।”

इक्क कुड़ी गीत फैन को किया डेडिकेट

दिलजीत ने आगे अपनी फैन का आभार व्यक्त किया और इक्क कुड़ी गीत को उन्हें डेडिकेट किया। जब उन्होंने यह गाना गाया, तो कैमरे ने दर्शकों को कैद कर लिया। कई लोग अपने आंसू पोंछते और स्टेडियम के माहौल का आनंद लेते देखे गए। वीडियो में दिलजीत प्रशंसक को अपनी जैकेट पहनाते भी नजर आए। उन्होंने पोस्ट पर कैप्शन लिखा, “इक्क कुड़ी।”

यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

यूजर्स ने दिलजीत दोसांझ के इस कदम की तारीफ करते हुए पोस्ट के कमेंट सेक्शन को भर दिया। एक यूजर ने कहा, “खुशी, भगवान की पसंदीदा होने पर कैसा लगता है?” जबकि दूसरे ने लिखा, “दिलजीत ने उनकी जिंदगी को इतना खास बना दिया।” एक और यूजर ने लिखा, “’एक अच्छी सोल हर दिल पर अपनी छाप छोड़ती है।’ एक फैन ने लिखा, “लव यू पाजी.. इसलिए हम आपको डाउन टू अर्थ हीरो कहते हैं।”

भारत में अपना टूर जारी रखेंगे

दिल्ली में परफॉर्म करने के बाद दिलजीत दोसांझ ने जयपुर में शो किया। मारवाड़ी फैन के साथ खास पल शेयर करते हुए उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। दिलजीत अब अबू धाबी गए हैं, जिसके बाद वे भारत में अपना टूर जारी रखेंगे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img