नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर सुर्खियों में हैं, खासकर इसलिए क्योंकि इस फिल्म में उनके साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आने वाली हैं। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर कुछ नेटिजंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया कोई उन्हें ‘पाकिस्तान समर्थक’ कह रहा है, तो कोई उनकी देशभक्ति पर सवाल उठा रहा है। हालांकि दिलजीत ने सीधे तौर पर इस विवाद या ट्रोलिंग का जिक्र नहीं किया, इस बातचीत में उन्होंने खुद को धरती माता का एक हिस्सा माना है। ऐसे में चलिए जानते है उन्होंने क्या कहा।
दिलजीत दोसांझ क्या कहा?
बता दें कि, ‘सरदार जी 3’ का जबसे ट्रेलर रिलीज हुआ, तभी से दिलजीत दोसांझ की तीखी आलोचना हो रही है और उन्हें देश को धोखा देने की बात भी कही जा रही है। अभिनेता ने ग्रैमी प्रेसिडेंट पनोस ए पानाय के साथ दिए इंटरव्यू में कहा, ‘देश युद्ध में हैं, और हमारे पास इन चीजों पर नियंत्रण नहीं है। लेकिन मेरा मानना है कि संगीत ऐसी चीज है जो देशों को जोड़ती है। मैं ऐसी चीज का हिस्सा बनकर खुद को धन्य महसूस करता हूं जो देशों में प्यार फैलाती है।’
धरती माता पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए
आगे बातचीत के दौरान दिलजीत दोसांझ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें देश से आगे बढ़कर धरती माता पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। ये सभी सीमाएं उसी धरती माता का हिस्सा हैं और मैं उसी का हिस्सा हूं।’ इसके साथ ही सिंगर-एक्टर ने बोला, ‘राजनीति एक अलग क्षेत्र है, मैं इस पर बोलकर कोई गलती नहीं करना चाहता। लेकिन मेरे लिए हर पल कीमती है और मैं इसे पूरी तरह से जीना चाहता हूं।’
क्यो हो रहा बवाल?
रविवार को सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर जारी हुआ, इसी के बाद से अभिनेता का विरोध हो रहा है। क्योंकि उनकी इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी नजर आएंगी। इसी के बाद से अभिनेता का विरोध हो रहा है, क्योंकि पहलगाम आंतकी हमले के बाद से सभी पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने से मना कर दिया गया है और साथ ही भारतीय एक्टर्स को भी उनके साथ सहयोग ना करने की बात कही गई थी। इन्हीं वजहों से ‘सरदार जी 3’ अब भारत में नहीं रिलीज होगी।