- एनसीसी देश का एक सबसे बड़ा युवा संगठन: कैंप कमांडेंट कर्नल
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: शनिवार को 22 यूपी गर्ल्स बटालियन कन्या वाहिनी के कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप सीएटीसी-264 का बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर शास्त्रीनगर में शुभारंभ हुआ। कैंप में एनसीसी कैडेट्स को ए, बी व सी सर्टिफिकेट की तैयारी के लिए विभिन्न मिलिट्री विषयों एवं सामान्य विषयों की जानकारी प्रदान की जाएगी। सर्वप्रथम कैंप में एनसीसी कैडेट की बायोमेट्रिक कराई गई।
तत्पश्चात कैंप कमांडेंट कर्नल महेश चौहान ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए सफलता के मूलमंत्र बताएं। अनुशासन, समय प्रबंधन तथा अपने लक्ष्य पर फोकस करके ही हम अपने जीवन में सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ सकते हैं। एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी देश का एक सबसे बड़ा युवा संगठन है। जिसमें एनसीसी कैडेट्स को उनके व्यक्तित्व विकास से लेकर एक अनुशासित, चरित्रवान, कर्तव्यनिष्ठ, एक सच्चे देश प्रेमी एवं समाजसेवी नागरिक बनने की प्रेरणा दी जाती है।
कैंप में विभिन्न कॉलेजों रघुनाथ गर्ल्स पीजी कॉलेज, डीएन डिग्री कॉलेज, शहीद मंगल पांडे डिग्री कॉलेज, आरजी इंटर कॉलेज, श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, बाले राम बृजभूषण इंटर कॉलेज, इस्माइल गर्ल्स इंटर कॉलेज, सेंट थॉमस इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर, दुर्गाबाड़ी इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज मवाना इत्यादि कॉलेज की 602 एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स प्रतिभाग कर रही है।