Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurसंचारी रोग नियंत्रण के प्रति किया जागरूक

संचारी रोग नियंत्रण के प्रति किया जागरूक

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

स्योहारा: एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत सीएचसी पर प्रभारी चिकित्सक के नेतृत्व में लोगों को जागरूक किया गया।

एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जागरूकता अभियान चलाया गया। जहां पर आने वाले सभी लोगो को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डा. हाजी खालिद अख़्तर ने लोगों से साधारण बीमारी होने पर चिकित्सक से सलाह लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि साधारण बीमारी होने पर उसे हल्के में ना लें और तुरंत चिकित्सक से परामर्श में कुछ लोग साधारण बीमारी होने पर लापरवाही बरतते थे जिस कारण वह बीमारी आगे चलकर भयानक रूप ले लेती है।

उन्होंने लोगों से अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखना और कोरोना वायरस को लेकर सचेत रहने की अपील की। इस मौके पर राजेश कुमार, वीर सिंह, प्रकाश सिंह पटवाल, योगेश चन्द्र, मुकेश शर्मा, अमित कुमार, विनीत कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments