जनवाणी संवाददाता |
चांदीनगर: खट्टा प्रहलादपुर गांव में अहिंसा सेवा ट्रस्ट की ओर से 51 कम्बलों का निशुल्क वितरण का आयोजन किया गया, ताकि गरीब व्यक्तियों को ठंड से बचाया जा सकें।
कार्यक्रम का शुभारंभ रिंकी जैन ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम का संचालन अतुल देव कौशिक ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अंकुर गुप्ता ने कहा कि गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं है। समाजसेवी प्रमोद कुमार जैन ने कहा दीन दुखियों की सेवा करना ही हमारा परम कर्तव्य है।
रिंकी जैन ने कहा कि बढ़ती हुई सर्दी को देखते हुए सभी संपन्न परिवारों को गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए और जितना भी हो सकें अपनी तरफ से गरीबों को निशुल्क गर्म कपड़े वितरित करते रहना चाहिए। ट्रस्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश जैन ने सभी अतिथियों का विधिवत रूप से स्वागत किया और उन सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बृजपाल, विकास रावत, दीपक जैन, डॉ राकेश रावत, विवेक जैन, देवांग, मयंक, सुभाष मास्टर आदि मौजूद रहे।