- कैबिनेट मंत्री ने किया जिला क्षय रोग केंद्र का लोकार्पण
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने गांव हिंड (महावतपुर) में निर्मित जिला क्षय रोग केंद्र का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि जिला क्षय रोग केंद्र टीबी के मरीजों के लिए एक वरदान के रूप में साबित होगा। उन्होंने कहा कि जिसको भी टीबी की बीमारी है या लक्षण नजर आते हैं वह अपनी समय से जांच कराए और पूरे समय तक दवाई ले ताकि बीमारी खत्म हो सके।
कैबिनेट मंत्री ने सुरेश राणा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री दोनों की मंशा है कि लगातार आमजन के उत्थान के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाए। उन्होंने कहा कि पहले टीबी की जांच रिपोर्ट आने में तीन महीने लग जाते थे, परंतु अब अत्याधुनिक मशीन के माध्यम से मात्र 2 घंटे में ही टीबी की जांच रिपोर्ट उपलब्ध होगी। उन्होंने डॉक्टर भगवान का रूप होता है, उनका सम्मान करें उनके साथ मधुर व्यवहार करें।
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहां की टीबी की जांच के साथ-साथ एचआईवी की जांच भी आवश्यक रूप से कराने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि केंद्र में अत्याधुनिक मशीन के साथ, एक्स-रे मशीन एवं आदि सुविधा उपलब्ध है।
अवसर पर सीएमओ डॉक्टर वीर बहादुर ढाका, एसीएमओ डा. सफल कुमार, ठाकुर अनूप सिंह, प्रदीप गोगवान, राजकुमार चैयरमेन, बॉबी शर्मा, मनोज कैडी, अंगलपाल प्रधान एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।