Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutजिला निर्वाचन अधिकारी, एसएसपी ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी, एसएसपी ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

- Advertisement -
  • डीएम ने प्रत्याशियों के एजेंटों के लिए बनाए गए गलियारे के बाहरी हिस्से को और ऊंचा करने एवं गलियारे के दोनों तरफ मजबूत जालियां लगाने के दिए निर्देश

जनवाणी संवाददाता |

मवाना: नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 11 मई को मतदान एवं 13 मई को मतगणना का कार्य तय है। चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन जिलाधिकारी के नेतृत्व में तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए लगातार सक्रिय है। बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम दीपक मीणा व पुलिस अधीक्षक रोहित सजवाण ने मतगणना स्थल व मतपेटिका रखे जाने वाले स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने पुलिस अधीक्षक रोहित सजवाण के साथ मतगणना स्थल की तैयारियों एवं स्ट्रांग रूम में मतपेटी के रखरखाव की व्यवस्था का निरीक्षण किया। मतगणना स्थल के निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्रत्याशियों के एजेंटों के लिए बनाए गए गलियारे के बाहरी हिस्से को और ऊंचा करने एवं गलियारे के दोनों तरफ मजबूत जालियां लगाने के निर्देश दिए। साथ ही वहां पर मतगणना के लिए बनाए गए विभिन्न काउंटरों की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।

17 4

इसके पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी ईवीएम रखने के लिए बनाए गए सभी नगर निकाय के स्ट्रांग रूम एवं उसके अंदर मतपेटी के रखने को चिह्नित किए गए स्थानों का निरीक्षण किया। मतगणना स्थल पर अभी तक की गई तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी आश्वस्त दिखे। उन्होंने उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतगणना से जुड़ी समस्त तैयारियां समय से पूर्व पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

डीएम ने किया विक्टोरिया पार्क का निरीक्षण

जिला निर्वान अधिकारी/डीएम दीपक मीणा ने निकाय चुनाव को लेकर विक्टोरिया पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने विक्टोरिया पार्क में पोलिंग पार्टियों के रवाना होने संबंधी विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मतदान प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराना है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ शशांक चौधरी, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

ईवीएम, बैलेट बॉक्स की सुरक्षा को आयोग के नियमों का सख्ती से हो पालन

नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत बुधवार को आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. और आईजी नचिकेता झा ने समस्त मंडलीय जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ कानून व्यवस्था के संबंध में वर्चुअल माध्यम से मंडलीय समीक्षा बैठक की।

कानून व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक में आयुक्त ने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करें। तथा ईवीएम व बैलेट बॉक्स की सुरक्षा के लिए ट्रांसपोर्टेशन के दौरान आयोग के नियमों का सख्ती से पालन करें। सभी सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट सुरक्षा बल के साथ संपर्क में रहें।

आयुक्त ने निर्वाचन के दौरान आने वाली शिकायतों जैसे अवैध शराब, मतदाताओं को पैसे बांटना आदि पर नजर बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने मतदान से मतगणना तक की सभी तैयारियों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि मतदान के दिन क्षेत्र में भ्रमणशील रहें। आईजी नचिकेता झा ने जिला बदर, मुचलका पाबंद, अवैध असलाह पर कार्यवाही, शस्त्र जमा करने, निर्वाचन प्रभावित करने वाले संभावित तत्वों का चिन्हीकरण आदि बिन्दुओं की समीक्षा की।

उन्होंने संबंधित अधिकारियो को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि समस्त जनपदों में संतोषपरक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियो को अवैध शराब पर कड़ी नजर बनाये रखने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के संबंध में अवगत कराया कि सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट से मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कराया गया है।

संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील केन्द्रों का चिन्हीकरण कर लिया गया है। मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग/वीडियोग्राफी की व्यवस्था करायी जा रही है। कोविड के दृष्टिगत सैनेटाइजर, मास्क आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करायी जा रही है। मतपत्रों के मुद्रीकरण की कार्रवाई की जा रही है। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण सहित अन्य जनपदों के जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments