- जिला उद्योग बंधु की मासिक बैठक सम्पन्न
वरिष्ठ संवाददाता |
सहारनपुर: जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि किसी भी उद्यमी का अनावश्यक उत्पीड़न न किया जाए। उद्यमियों की यूपीएसआईडीसी से सम्बधिंत समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता आपसी समन्वय कर औद्यिगक क्षेत्रों की समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराएं।
अखिलेश सिंह कलक्ट्रेट स्थित तहसील सदर सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि बैठक में जो भी प्रकरण आए उनका अगली बैठक से पूर्व हर स्थिति में निस्तारण कराया जाए। उन्होंने कहा कि जान बूझकर शिकायतों को लम्बित रखने वाले अधिकारियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्रवाही की जायेंगी।
वैश्विक माहमारी कोविड-19 के चलते प्रदेश का जो आर्थिक विकास थम सा गया था अब उसे पूरी गति से संचालित करना है। उन्होंने विद्युत विभाग के अभियंता को निर्देश दिए कि मैसर्स किरण कोल्ड स्टोरेज चिलकाना रोड सहारनपुर का विद्युत कनेक्शन की विद्युत लाइट शिफ्ट कराये जाने का का प्रकरण लम्बित है।
इस पर समयबद्ध तत्काल कार्रवाही सुनिश्चित की जाए। विद्युत वितरण खण्ड ग्रामीण द्वितीय के अभियंता ने बताया कि यह प्रकरण शीध्र ही निस्तारित कर लिया जायेगा।
आईआईए की सदस्य इकाई मैसर्स मां शाकुंभरी प्लास्टिक उद्योग ग्राम कुम्हारहेडा देहरादून रोड सहारनपुर के विद्युत भार-275 केवीए पर लगायी गयी अतिरिक्त धनराशि को समाप्त किये जाने का अनुरोध किया गया।
विद्युत वितरण खण्ड नगरीय द्वितीय ने बताया कि अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-2 द्वारा मै. मां शाकुंभरी प्लास्टिक औद्योगिक इकाई के विरूद्ध अतिरिक्त धनराशि 16 लाख 39 हजार 212 रुपए सहायक अभियन्ता विद्युत परीक्षणशाला-चतुर्थ की चैकिंग रिपोर्ट में एमआरआई रिपोर्ट के आधार पर डाला गया। अतिरिक्त धनराशि संबंधित इकाई के स्वामी द्वारा खण्ड कार्यालय में जमा कर दी गयी।
इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) द्वारा हसनपुर चुंगी से मेडिग्राम हास्पिटल तक स्ट्रीट लाइटें लगाने का अनुरोध किया गया। नगर निगम द्वारा बताया गया कि हसनपुर चुंगी से फुलवारी गार्डन तक का क्षेत्र नगर निगम सहारनपुर की सीमा अन्तर्गत है। एवं उक्त क्षेत्रान्तर्गत स्ट्रीट लाइटें लगी हुयी है।
कुछ स्ट्रीट लाइटें बन्द हो गयी थी जिनको ठीक किया जा रहा है। आई0आई0ए0 द्वारा दिल्ली रोड मुख्य मार्ग पर बन रहे नाले को चुन्हेटी तक बनाये जाने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत और जिला पंचायत जो भी संबंधित विभाग है इसकी अलग से बैठक करा लें। आपसी समन्वय से जिन स्थानों पर लाईट नहीं है वहां स्ट्रीट लाईट लगवाया जाना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि इण्डस्ट्रियल एस्टेट दिल्ली रोड से जो रास्ता ग्राम मनोहरपुर को जाता है उसके मध्य राजकीय माध्यमिक विद्यालय के सामने मौहल्ले के कुछ लोगों ने अपनी नालियों का गन्दा पानी छोड दिया है। जिससे सडक के बीच में एक बहुत बडा तालाब गन्दे पानी का बन गया है तथा करीब 80 प्रतिशत रास्ता इससे खराब हो गया है।
आने जाने वालों को इससे बडी असुविधा हो रही है। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 एस0 चेनप्पा, नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एस.बी.सिंह, उपायुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव, लीड बैंक मैनेजर राजेश चैधरी, सहायक आयुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, कार्य अधिकारी जिला पंचायत बाबू राम सिंह, सदस्य उत्तर प्रदेश व्यापारी बोर्ड दिनेश सेठी, उद्यमी अंकित कंसल, अनुपम गुप्ता लघु उद्योग भारती, तथा विभागीय अधिकारीगण व उद्यमी मौजूद रहे।