जनवाणी संवाददाता |
बागपत: जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 की रविवार 22 दिसंबर को जनपद के 13 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में होने वाली परीक्षा के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने जैन इंटर कॉलेज खेकड़ा के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इन परीक्षा केंद्रों पर 384 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, यहां दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं सभी कमरों में दीवार घड़ी लगाई गई है। जिलाधिकारी ने प्रकाश व्यवस्था बेहतर से बेहतर करने के निर्देश दिए हैं। स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। प्रातः 7 बजे से पुलिस बल गेट पर तैनात रहेगा। नगर पालिका द्वारा परीक्षार्थियों के लिए पार्किंग स्थल कॉलेज के सामने बनाया गया है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1