जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: जिलाधिकारी ने जनता दर्शन के दौरान जनसुनवाई करते हुए लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया। इस दौरान उन्होंने मिलने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अधिनस्थों को उनका निस्तारण करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के द्वारा सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनसुनवाई के अंतर्गत फरयादियों की समस्याओं को सुना गया। जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, कृषि,राशन, जलभराव आदि से सम्बंधित शिकायते प्राप्त हुई।
जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्बन्धित अधिकारीयों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये।
जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित शिकायतो का निस्तारण त्वरित एवं प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
उन्होंने कहा कि यदि उन्हें शिकायत मिलती है कि लोगों की समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही की गई है, तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।
बता दें कि जिलाधिकारी चन्द्रभूषण द्वारा डीएम वार रूम बनाया गया है, जिसमें किसी भी समस्या की शिकायत किसी भी समय की जा सकती है। डीएम वार रूम में होने वाले शिकायत का निस्तारण कराया जाता है|
और फरियादी के संतुष्ट होने के बाद ही उसकी शिकायत की पत्रावली बंद की जाती है। डीएम वार रूम में तैनात कर्मियों द्वारा शिकायतों का फालोअप किया जाता है।