-
तंटबंध दुरूस्त करने के दिये निर्देश
जनवाणी संवाददाता |
हस्तिनापुर: गुरूवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बाढ प्रभावित खादर क्षेत्र का दौरा किया। दौरे के दौरान गंगा नदी के तट पर बसे फतेहपुर गांव पहुंच कर नदी के कटान एवं बाढ़ से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया।
उन्होंने गांव के किनारे बने तटबंध का जायजा लेते हुए ग्रामीणों से समस्याओं के बारे में बात की। ग्रामीणों ने बताया कि नदी का जलस्तर थोड़ा और बढ़ने पर तटबंध पर कटान की संभावना बढ़ जाएगी।
पहाडी और मैदानी क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बरसात के चलते गंगा नदी ने रौंद्र रूप धारण कर लिया है। गंगा नदी का पानी गंगा और संडकों पर फैलना शुरू होगा है। मंगलवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बाढ प्रभावित खादर क्षेत्र का निरीक्षण कर गंगा नदी किनारे बसे गांवों के कटान स्थलों का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने कटानरोधी कराए गए कार्यों का निरीक्ष किया।
इस दौरान अधिशासी अभियंता को कटान स्थल पर हो रहे परक्यूपाइन के कार्य को और अधिक मजबूती प्रदान किए जाने का निर्देश दिया। तटबंध पर होने वाले कटान की निरंतर निगरानी किए जाने एवं युद्ध स्तर पर कटान बिंदुओं पर फ्लड फाइटिंग कार्य किए जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया।
बाढ़ के दौरान ग्राम वासियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के साथ राहत एवं बचाव संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण किए जाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1