- डीएम ने समय-समय पर बच्चों की जांच कराने के दिए निर्देश
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: बैठक में रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष के रूप जिलाधिकारी ने रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर चर्चा की। रेडक्रॉस सोसाइटी चेयरमैन कुशांक चौहान ने जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा जनपद में 102 टीबी से ग्रस्त बच्चों को गोद लिया गया है। जिसके चलते जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त सभी बच्चों की समय-समय पर जांच होती रहे।
उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए यह सुनिश्चित कर ले कि सभी के राशन कार्ड बने हैं, राशन मिल रहा है या नहीं। सोसायटी द्वारा माहवार हैल्थ कैंप आयोजित करने को लेकर चर्चा की गई। सोसायटी द्वारा कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान अपने माता-पिता खो चुके बच्चों को भी आर्थिक आर्थिक मदद देने का काम किया जा रहा है। बैठक में सीएमओ डा. संजय अग्रवाल, चेयरमैन कुशांक चौहान, के अलावा अन्य सोसाइटी के सदस्य उपस्थित रहे।