Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutमंडलायुक्त ने किया कोबाल्ट थेरेपी मशीन का उद्घाटन

मंडलायुक्त ने किया कोबाल्ट थेरेपी मशीन का उद्घाटन

- Advertisement -
  • डीएम भी रहे मौजूद, मेडिकल मेंं सीसीएसयू और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा कैंसर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कैंसर जैसी घातक बीमारी का इलाज काफी महंगा है, ऐसे मेंं कैंसर के वह मरीज जिनकी आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है वह सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे सरकारी अस्पताल मेंं इलाज कराते हैं। वहीं कोबाल्ट-60 थेरेपी के लिए जहां निजी अस्पताल मोटा पैसा वसूलते है तो मेडिकल कॉलेज मेंं यह महज चंद रुपये मेंं उपलब्ध है। पिछले सात सालों से मेडिकल मेंं बंद पड़ी कोबाल्ट थेरेपी मशीन का विधिवत शुभारंभ करने के लिए कमिश्नर व डीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचे।

रविवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय के रेडिओथिरेपी विभाग मेंं कैंसर से पीड़ित रोगियों के लिए कोबाल्ट 60 मशीन का उद्घाटन मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह और डीएम दीपक मीणा द्वारा किया गया। इस अवसर पर डीएम ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डा. आरसी गुप्ता से मेडिकल मेंं मौजूद रहे और स्वास्थ्य सेवाओं की भी जानकारी ली।

26 3

साथ ही किसी भी तरह की जरूरत के लिए लिखकर देने को कहा जिससे उसे पूरा किया जा सके। कार्यक्रम मेंं मेडिकल के स्नातक व स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं, जिले के सीएचओ, आशा व मेडिकल कॉलेज का नर्सिंग स्टाफ और नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम से काफी फायदा हुआ। जिससे सभी छात्रों को भविष्य मेंं मरीजों का उपचार करने मेंं लाभ मिलेगा।

कैंसर अवेयरनेस कार्यक्रम मेंं किया जागरूक

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मेडिकल कॉलेज के संयुक्त प्रयास से कैंसर (गला, स्तन व सरवाइकल) अवेरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो. संगीता शुक्ला कुलपति चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय रहीं व डीएम दीपक मीणा, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की उपकुलपति प्रो. वाइ विमला, अपर निदेशक स्वास्थ्य विभाग डा. संगीता गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अखिलेश मोहन, एसीएमओ डा. अशोक तालियान व प्रधानाचार्य डा. आरसी गुप्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम के मंच का संचालन डा. रचना चौधरी द्वारा किया गया। मेडिकल कालेज के रेडियोथेरेपी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. सुभाष सिंह ने बताया कि मरीजो को रेडियोथेरेपी अर्थात सिकाई की आवश्यकता पड़ती है। यदि किसी मरीजी को कैंसर के लक्षण दिखते हैं तो वह तुरंत नजदीक स्वास्थ्य केंद्र पहुचकर डॉक्टर से सलाह ले। इससे पता चलेगा कि कैंसर किस अवस्था मेंं है, यदि मरीज को रेडियोथैरेपी की आवश्यकता होती है तो उसे थेरेपी दी जानी चाहिये।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments