Wednesday, April 2, 2025
- Advertisement -

आत्मनिर्भर मेला आयोजित होगा, डीएम ने दिए निर्देश

जनवाणी ब्यूरो |

हरिद्वार: कलेक्ट्रेट स्थित भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पन्त सभागार में आत्म निर्भरता मेला आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का सपना एक आत्मनिर्भर भारत बनाने का है, उसी सपने को साकार करने की कड़ी के रूप में जिला प्रशासन की ओर से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में एक से 14 नवम्बर तक कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुये आत्मनिर्भर मेला आयोजित करने की योजना है। इस मेले में केवल स्वदेशी सामान की ही बिक्री होगी, विदेशों से आयातित कोई भी सामान इसमें नहीं बिकेगा।

इस मेले के लिये जो भी स्टाॅल बनाये जायेंगे, वे निःशुल्क आवंटित किये जायेंगे। इसके लिये किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस मेले के आयोजन का हमारा मुख्य उद्देश्य निचले तबके की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है तथा उनके कारोबार को आगे बढ़ाने के लिये सहारा देना है ताकि वे स्वयं आत्मनिर्भर बनने के साथ ही जिला, प्रदेश व देश के विकास में अपना योगदान दे सकें।

जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित अधिकारियों से शहर के विभिन्न इलाकों में मेला आयोजित हो सकने वाले स्थलों के सम्बन्ध में जानकारी ली तो अधिकारियों ने मुख्य रूप से नगर निगम काम्पलेक्स, नेहरू स्टेडियम, ऋषिकुल मैदान, भूपतवाला, बीएचईएल के सेक्टर-03 एवं 04 के सम्बन्ध में अपने सुझाव दिये। जिलाधिकारी ने इसके अलावा लक्सर में भी मेला आयोजित करने के सम्बन्ध में विचार करने को कहा।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मेला आयोजन के लिये अगर हमें प्रायोजक मिल जाते हैं, तो वह सबसे उत्तम है। सी. रविशंकर ने इन मेलों में बिक्री के लिये रखे जाने वाले सामानों के सम्बन्ध में अधिकारियों से चर्चा की तो अधिकारियों ने बताया कि दीपावली को देखते हुये दीये, खादी का सामान, मोमबत्ती, डेकोरेशन का सामान, झालर-लाइट, स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये गये सामान, खानपान का सामान, पटाखों आदि की बिकी की जा सकती है।

पटाखों के स्टाॅलों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि नियमों का पालन करते हुये हम इन मेला स्थानों को पटाखों की बिक्री के लिये चिह्नित कर सकते हैं, जिनमें केवल स्वदेशी पटाखों की ही बिक्री होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में कृषि-उद्यान से जुड़ी आर्गनिक खेती व उसके उत्पादों से जुड़ी जानकारी वाले स्टाॅल भी लगाये जाने चाहिये।

जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित अधिकारियों को मेले में लगने वाले कुल स्टाॅलों, कितनी संख्या में लोग उपस्थित हो सकते हैं आदि के बारे में विस्तृत रूपरेखा तैयार कर 28 नवम्बर तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम हरिद्वार एवं रूड़की, बीएचईएल, सिडकुल के अधिकारीगण, स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: ईद मनाने सुसराल जा रहे दो लोगों की दुर्घटना में मौत,परिवारों में टूटा गमों का पहाड़

जनवाणी संवाददाता |जानीखुर्द: मंगलवार की रात्रि सिवाल खास गंगनहर...

Saharanpur News: नगर निगम ने की 64 करोड़ 31 लाख की रिकॉर्ड टैक्स वसूली

जनवाणी संवाददाता ।सहारनपुर: नगरायुक्त संजय चौहान के दिशा निर्देशन...
spot_imgspot_img