- निरीक्षण में स्ट्रांग रूम में सील व साफ सफाई दुरुस्त मिली
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: डीएम रमाकांत पांडेय ने कलैक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम, वीवीपेट स्ट्रांग रूम का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम में सील एवं साफ सफाई व्यवस्था सहित सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं।
डीएम रमाकांत पांडेय ने बुधवार को कलैक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम/वीवीपेट स्ट्रांग रूम का मासिक निरीक्षण किया गया।
ईवीएम/वीवीपेट स्ट्रांग रूम का मासिक निरीक्षण करते हुए डीएम द्वारा वहां साफ सफाई एवं सील्ड तालों आदि का मुआयना किया गया। सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त पाए जाने पर उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस बल को निर्देश दिए कि पूरी सजगता और जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें और किसी अजनबी अथवा असंबंधित व्यक्ति को भवन में प्रवेश न करने दें।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक डा. नितिन मदान, एसडीएम सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।