- विकास भवन स्थित एसबीआई शाखा ने वितरित किए ऋण
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी जसजीत कौर ने लाभार्थियों को ऋण एसबीआई भीम यूपीआई का वितरण किया। इसके तहत लाभार्थियों को दस हजार रुपये का ऋण प्रदान किया गया है।
बुधवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर ने ऋण वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के दौरान छोटे-बडे शहरों में रेहडी वाले पटरी एवं सड़क किनारे दुकान या कारोबार करके रोज कमाने, रोज खाने वाले काफी दुकानदार एवं वेंडर्स अपनी रोजी रोटी चलाते थे, लेकिन लॉकडाउन के दौरान उनका कार्य बंद हो गया।
शहरी पथ विक्रेताअें की इन्ही समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए प्रधानमंत्री ने गत जून से प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना का शुभारंभ किया है, जिसके अंतर्गत शहरी पथ विक्रेताओं को पुन: अपना व्यवसाय कार्य प्रारम्भ करने के लिए 10 हजार रुपये का ऋण 12 मासिक किश्तों पर 7 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी की छूट पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। शहरी पथ विक्रेताओं को पुन: अपना कार्य शुरू कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा आर्थिक पैकेज के रूप में आसान किश्तों पर ऋण की सुविधा देकर कार्यशील पूंजी बनाने में उनकी सहायता की जा रही है। सरकार लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार हुए हर वर्ग के लोगों की सहायता कर रही है।
इसके तहत बुधवार को विकास भवन स्थित एसबीआई शाखा द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि के ग्राहकों को 10 का ऋण तथा 100 प्रतिशत एसबीआई भीम यूपीआई का वितरण जिलाधिकारी जसजीत कौर, अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार, सिंह, शाखा प्रबंधक जय किशन द्वारा किया गया।