- आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में हुई बैठक आयोजित
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: बुधवार को आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में बागपत, बड़ौत, खेकड़ा विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्राधिकरण के मास्टर प्लान के तहत औद्योगिक क्षेत्र, आवासीय क्षेत्र में सड़को की चौड़ाई, ग्रीन क्षेत्र, पार्क निर्माण आदि बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक में आयुक्त ने कहा कि प्राधिकरण के मास्टरप्लान के तहत क्षेत्र के विकास के लिए भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य करना है।
जिसमें भूमि को विकसित करने के साथ कृषि भूमि को बचाना भी है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जनता की आपत्ति व सुझाव को दृष्टिगत रखते हुए शीघ्र रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी बागपत राजकमल यादव तथा संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
डीएम ने जिला गन्ना अधिकारी को दिए सख्ती बरतने के निर्देश
विकास भवन में आयोजित किसान दिवस में डीएम दीपक मीणा ने डीसीओ को निर्देश दिए कि अगर किनौनी मिल शैड्यूल के अनुसार गन्ना भुगतान नहीं करता, तो मिल प्रबंधन के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया जाए। अगर जरूरी हो तो एफआईआर दर्ज कराई जाए। बुधवार को किसान दिवस के दौरान डीएम ने कहा कि किसान हमारा अन्नदाता है, जिसकी समस्याओं का गुणवत्ता व समय से निस्तारण करना हमारा ही नहीं सभी का प्रथम दायित्व होना चाहिए। उन्होंने उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि आगामी 23 दिसंबर को किसान सम्मान दिवस पर किसान मेला एवं प्रदर्शन का भव्य आयोजन हेतु सभी तैयारियों को ससमय पूर्ण करें।
और इसका प्रचार प्रसार करते हुए कृषक भाइयों को आमंत्रित करें। उन्होंने कहा कि उक्त दिवस पर किसानों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराएं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से पूर्व बैठक में किसानों की समस्याओं पर की गई कार्रवाई अनुपालन आख्या ली। तत्पश्चात किसान भाइयों से संबंधित नई शिकायत एवं समस्याओं की सुनवाई करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि किसान एवं उनकी समस्या हमारी प्राथमिकता में है।
समस्त अधिकारीगण ध्यान रखें कि किसान भाइयों की शिकायतों एव समस्याओं को प्राथमिकता पर लेते हुए ससमय कार्रवाई करें। बैठक में किसानों की ओर से किनौनी चीनी मिल पर 100 करोड़ से अधिक बकाया का मुद्दा उठाया गया। जिसके बारे में डीएम दीपक मीणा ने डीसीओ दुष्यंत कुमार से जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि मिल की ओर से बकाया भुगतान किया गया है, लेकिन वह अपेक्षा के अनुसार नहीं है।
इस पर डीएम ने उन्हें निर्देश दिए कि मिल प्रशासन के प्रति सख्ती अपनाते हुए बकाया गन्ना भुगतान शीघ्र और शैड्यूल के अनुसार कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसमें मिल की ओर से कोताही बरतने पर अगर जरूरत पड़े एफआईआर दर्ज कराई जाए। इसके अलावा किसानों की ओर से निर्बाध विद्युत आपूर्ति, लंबित पड़े किसानों के विद्युत कनेक्शनों को लगवाने, जर्जर तारों व ट्रांसफार्मरों को बदलवाने, विद्युत बिलों को सही कराने जैसी समस्याओं से अवगत कराया गया।
जिस पर संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। किसानों ने लोक निर्माण विभाग एंव गन्ना विभाग की ओर से बनाई सड़कों की मरम्मत कराने, गन्ना पर्चियों को मानक अनुरूप वितरण कराने एवं गन्ना सेटरों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जांच करते हुए ससमय गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस जागृति अवस्थी, उपनिदेशक कृषि, एआर कॉपरेटिव, जिला गन्ना अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं किसान बंधु उपस्थित रहे।