जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। कहते हैं कि इस दिन ज्ञान, बुद्धि, वाणी और विद्या की देवी मां सरस्वती का जन्म हुआ था। इस साल ये त्योहार 26 जनवरी के दिन मनाया जा रहा है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने और कुछ उपायों को करने से मां सरस्वती की कृपा प्राप्त होती है। भक्तों द्वारा ये उपाय करने से विद्या, कला और संगीत के क्षेत्र में सफलता मिलती है। इस दिन छात्रों को अपने स्टडी रूम में मां सरस्वती की प्रतिमा जरूर लगानी चाहिए।
ऐसी मूर्ति छात्रों के लिए होती है शुभ
- कमल पुष्प पर विराजमान मां हंसवाहिनी को ज्ञान और विद्या की अधिष्ठात्री भी कहा जाता है। वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती हाथों में पुस्तक, विणा और माला लिए श्वेत कमल पर विराजमान हो कर प्रकट हुई थीं। ऐसे में माता की प्रतिमा खरीदते समय इसका खास ध्यान रखें।
- छात्र अपने स्टडी टेबल पर मां सरस्वती की ऐसी मूर्ति रखें, जिसमें वो कमल पुष्प पर विराजमान बैठी हुई मुद्रा में हों। खड़ी हुई मुद्रा में माता की मूर्ति रखना शुभ नहीं माना जाता।
- साथ ही मां सरस्वती की मूर्ति हमेशा सौम्य, सुंदर और आशीर्वाद वाली मुद्रा में होनी चाहिए। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार वीणा वादिनी मां सरस्वती की कृपा से संपूर्ण संसार में जीव जंतुओं को वाणी प्राप्त हुई थी।
- माता की खंडित प्रतिमा न रखें। खंडित मूर्ति से घर में नकारात्मकता का वास होता है। साथ ही मां सरस्वती की दो प्रतिमा स्थापित न करें।
बसंत पंचमी पर इन तीन वस्तुए का करें पूजन
वीणा
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां सरस्वती को वीणा अत्यंत प्रिय है। इसलिए बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा अर्चना करते समय वीणा को भी रखें। इससे घर में सुख शांति का वास होता है और बच्चों में रचनात्मकता बढ़ती है।
मोर का पंख
सनातन धर्म में मोर के पंख को काफी पवित्र माना जाता है, मां सरस्वती को भी मोर का पंख काफी प्रिय है। मान्यता है कि घर में मोर का पंख रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और बच्चों का बौद्धिक विकास होता है। ऐसे में माता की मूर्ती स्थापित करते समय मोर का पंख अवश्य रखें।
कलम और किताब
मां सरस्वती को ज्ञान और विद्या की देवी कहा जाता है। ऐसे में पूजा करते समय कलम और पेन जरूर रखें। इससे आपके बच्चों का बौद्धिक विकास होता है और शिक्षा के क्षेत्र में सफलता हासिल होती है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।