Wednesday, July 9, 2025
- Advertisement -

क्या आप भी थकान से चूर रहते हैं?

Sehat


क्या रात भर सोने के बाद भी अगले दिन आप मानसिक थकान,बदन में टूटन एवं बिल्कुल बेजान सा अनुभव करते हैं? अगर ऐसा है तो आप सीएफएस अर्थात क्रानिक फटीग सिंड्रोम नामक बीमारी से पीड़ित हो सकते हैं। शहर में रहने वाले अधिकांश व्यक्तियों में आज के समय में सीएफएस पाया जाने लगा है। सीएफएस की स्थिति में भीषण थकान के साथ ही शरीर टूटने लगता है और अंग बेजान से लगने लगते हैं।

रोगी की तबीयत कुछ भी करने की नहीं होती। हरदम बिस्तर पर पड़े रहने का ही मन करता रहता है। मन बुझा-बुझा सा रहने लगता है तथा कुछ भी करने का मन नहीं करता है। वे हरदम एकांत में रहना ही पसंद करते हैं तथा किसी से मेल-जोल या कोई मनोरंजन भी रोगी को अच्छा नहीं लगता।

सीएफएस के लगभग तीस प्रतिशत रोगियों की परेशानी की मूल वजह थकान ही होती है। मानसिक परेशानी, गलत जीवन शैली, कारणों से भी सीएफएस की बीमारी स्त्री या पुरूष किसी में भी हो सकती है। अगर महिला की उम्र 40 से ऊपर की है तो मेनोपॉज की वजह से भी यह बीमारी उसे हो सकती है। तीस वर्ष से ऊपर की आयु में लगातार थकान की शिकायत थायरायड की गड़बड़ी से भी हो सकती है।

थायरॉयड की गड़बड़ी एनीमिया, डिप्रेशन, पोषण की कमी, फूड एलर्जी, गलत जीवन शैली, स्लीप एप्नीया, तनाव, सेक्सगत कमजोरियां आदि सीएफएस के प्रमुख कारणों में से माने जाते हैं। थायरॉयड की गड़बड़ी अधिकतर महिलाओं में देखने को मिलती है। इसका पता वजन घटते जाने, थकान महसूस करने वालों एवं त्वचा में खुश्की आने और बार-बार सर्दी-जुकाम होने से लगता है।

गर्भवती महिलाओं में थकान का प्रमुख कारण एनीमिया अर्थात खून की कमी हो सकता है। विटामिन बी-6, बी-2, बी-12, विटामिन, ई, मैग्नेशियम, एवं जिंक की कमी से थकान हो सकती है। गेहूं, जौ एवं ओट्स में मौजूद ग्लूटन से भी कई लोगों को कोलिएक नामक बीमारी हो जाती है जिससे थकान भी महसूस होती है। नींद के दौरान सांस टूटने (स्लीप एप्नीया) के कारण भी थकान होती है।

पैंतीस प्रतिशत के लगभग शहरी नौकरी पेशा लोग सीएफएस से पीड़ित रहते हैं। तीस से पैंतालिस प्रतिशत लोग उम्र की वजह से सीएफएस के शिकार होते हैं। तेज दर्द एवं थकान से ग्रस्त होते ही चिकित्सक को दिखाना चाहिए। दो सप्ताह के अंदर अगर आराम नहीं होता तो चिकित्सा से स्वयं को दूर नहीं रखना चाहिए क्योंकि आगे चलकर यह जानलेवा भी हो सकता है। अधिकतर तीन महीने के उपचार के बाद रोगी पूर्ण स्वस्थ हो जाता है। सीएफएस के रोगी को धैर्य धारण करना चाहिए।

सीएफएस के रोगी को अपने भोजन में ताजे फल, सब्जियों को अधिकाधिक मात्र में लेते रहना चाहिए। रोगी को प्यास लगने की नौबत नहीं आने देनी चाहिए। इससे पहले कि शरीर खुश्की की गिरफ्त में आए, जूस, पानी, नारियल पानी, छाछ, शिकंजी, दूध आदि को पी लेना चाहिए। एक-दो सप्ताह के बीच मिनरल्स के साथ मल्टी विटामिन टैबलेट्स की खुराक अवश्य ही लेते रहना चाहिए। प्रतिदिन छह से आठ घंटे तक की नींद लेने की आदत नियमपूर्वक डालनी चाहिए।

ठीक से खाना न खाना, समय पर न खाना, समय पर न सोना, दिन-रात काम करते रहना आदि की आदतों को त्यागने से ही सीएफएस से छुटकारा मिल सकता है। हेल्थ चेकअप नियमित कराना, थायरायड टेस्ट कराना, ब्लडप्रेशर चेक कराते रहना आपके हक में हो सकता है। शरीर में कोई भी असामान्य लक्षण नजर आते ही उसे नजर अंदाज न करके शीघ्र चिकित्सक से मिलें। भूख न लगना, वजन निरंतर कम होते जाना, चक्कर आना आदि पर गौर फरमायें और तुरंत चिकित्सक से मिलें। हो सकता है आप डायबिटीज के भी शिकार हो चुके हों।

नियमित रूप से कसरत, योगाभ्यास शारीरिक श्रम करके तथा जीवन शैली में आवश्यक सुधार करके सीएफएस की बीमारी से निजात पायी जा सकती है। यह बीमारी पढ़ने वाले छात्र-छात्रओं में भी पाठ्यक्र म के बोझ के कारण हो सकती है, अतएव उन्हें अपने खान-पान एवं दिनचर्या पर आवश्यक ध्यान देते हुए तनाव मुक्त रहने का प्रयत्न करते रहना चाहिए।

आनंद कुमार अनंत


janwani address 8

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्मृति तेज करने के लिए छात्र क्या करें

एक बार में कई काम करने की कोशिश मस्तिष्क...

आनंद कहां है

आप अपनी खुशी को बाहर किसी विशेष स्थिति में...

DSSSB भर्ती 2025: 10वीं, ग्रेजुएट और पीजी के लिए निकली 2119 वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

पीढ़ियों के आर्थिक विकास के लिए

प्रगति के सोपान चढ़ते हुए उन्होंने जब अपनी उन्नति...
spot_imgspot_img