नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज कल हर कोई बालो की खुबसूरती बढ़ाने के लिए स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करते हैं। जिससे बाल आसानी से स्ट्रेट हो जाते है। लेकिन क्या आप यह जानते है कि इसके इस्तेमाल से बाल डैमेज हो जाते हैं। ऐसे में चलिए जानते है कि, ज्यादा हेयर स्ट्रेटनर इस्तेमाल करने से आपके बालों को क्या-किया नुकसान पहुंच सकता है। इनकी वजह से कई बार तो बाल इतना डैमेज हो जाते हैं कि लुक तक बिगड़ जाता है। ऐसे में हर किसी को स्ट्रेटनर से होने वाले नुकसानों के बारे में पता होना चाहिए।
बाल हो सकते है कमजोर
हीट ट्रीटमेंट बालों की जड़ों को कमजोर कर सकता है, जिससे हेयर फॉल की समस्या बढ़ जाती है। अत्यधिक स्ट्रेटनिंग से बाल पतले और कमजोर हो जाते हैं, जिससे उनकी प्राकृतिक मजबूती खत्म होने लगती है। कमजोर जड़ें बालों की ग्रोथ को भी प्रभावित करती हैं, जिससे बाल धीरे-धीरे कम होते जाते हैं।
बालों में दोमुंहे होने की समस्या बढ़ना
ज्यादा हीटिंग के कारण बालों में दोमुंहे होने की समस्या बढ़ जाती है। जब बालों को हाई टेम्परेचर पर बार-बार स्ट्रेट किया जाता है, तो उनकी ऊपरी लेयर कमजोर हो जाती है और बाल जल्दी टूटने लगते हैं। इससे बाल अस्वस्थ और बेजान दिखने लगते हैं।
बालों की प्राकृतिक कर्ल या वेव्स खत्म होना
लगातार स्ट्रेटनिंग करने से बालों की प्राकृतिक कर्ल या वेव्स खत्म हो सकती हैं। लंबे समय तक इस्तेमाल करने से बालों की प्राकृतिक बनावट कमजोर हो जाती है और वे हमेशा के लिए सीधे और बेजान हो सकते हैं। इससे उनकी ग्रोथ भी प्रभावित होती है।
बाल हो सकते है ड्राई और फ्रिज़ी
अगर सही तरीके से हीट प्रोटेक्शन का इस्तेमाल न किया जाए, तो बाल अत्यधिक ड्राई और फ्रिज़ी हो सकते हैं। बार-बार स्ट्रेटनिंग करने से बालों की चमक खत्म हो जाती है, जिससे वे उलझे हुए और बेजान नजर आते हैं।
बढ़ेंगी स्कैल्प की समस्याएं
अत्यधिक गर्मी के संपर्क में आने से स्कैल्प ड्राई हो सकता है, जिससे डैंड्रफ, खुजली और जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। यह बालों की जड़ों को कमजोर बना सकता है, जिससे बालों की ग्रोथ पर असर पड़ता है और हेयर फॉल बढ़ सकता है।