Saturday, April 12, 2025
- Advertisement -

शहर में कटखने कुत्तों ने किया परेशान

  • सरस्वती लोक में कुत्तों का आंतक, अब तक दर्जनभर लोगों को काट चुके

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: स्मार्ट सिटी के सड़कों पर पैदल चलना खतरे से खाली नहीं। यहां के कटखने कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। शहर की शायद ही कोई ऐसी कॉलोनी या सड़क होगी जिसमें बेसहारा कुत्ते झुंड में घूमते हुए दिखाई न देते हों। सरस्वती लोक में ज्यादातर नौकरीपेशा व गृहिणी ही रहते हैं।

कॉलोनी के लोग रोजाना कुत्तों के काटने की शिकायत संबंधित अधिकारियों से कर रहे हैं, परंतु अब तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकल सका है। कुत्तों के आंतक से लोग इतने परेशान हैं कि वह इन्हें भोजन खिलाने वालों से भी झगड़ा करने लगे हैं।

09 17

सरस्वती लोक में रहने वाले लोग कटखने कुत्तों के कारण परेशान हैं। सरस्वती लोक में कटखने कुत्ते के आतंक के कारण लोग घरों से बाहर निकलने में डरते हैं। नगर निगम के अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बावजूद कटखने कुत्ते को कॉलोनी से नहीं हटाया जा रहा है। कुत्ते ने अब तक करीब दर्जनभर लोगों को काट चुके हैं। घरेलू महिलाओं और बाहर से आने वाले अन्य कामगारों को भी परेशानी हो रही हैं। कटखने कुत्तों की लगातार मिल रही शिकायतों से इलाके के लोग खासे परेशान हैं।

10 18

उनका यह भी कहना है कि इन कुत्तों के सबसे अधिक शिकार बच्चों के अलावा महिलाएं और बुजुर्ग हो रहे हैं, लेकिन नगर निगम का स्टाफ उन्हें पकड़ता नहीं है। कॉलोनियों के लोगों को इन खतरनाक कुत्तों से बचाओ। उनका कहना है कि इनका सबसे अधिक शिकार बच्चे तो हो ही रहे हैं, साथ ही मंदिर जाने वाली महिलाएं और पार्क जाने वाले बुजुर्गों को भी ये काट रहे हैं। इनके कारण बुजुर्ग चोटिल हो रहे हैं, लेकिन आवारा कुत्तों से निजात नहीं मिल रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: पुलिस-परिवहन विभाग की लापरवाही या अवैध उगाही

जनवाणी संवाददातामुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में हाइवे से लेकर आम सड़कों...

Bijnor News: दीवार के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत, तीन घायल

जनवाणी टीमबिजनौर/किरतपुर: थाना किरतपुर क्षेत्र के गांव शाहपुर सुक्खा...

Padma Awards: पद्म पुरस्कार 2026 की नामांकन प्रक्रिया शुरू, जानिए लास्ट डेट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Trump Tariffs: अब चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर बढ़ाया टैरिफ, शुल्क बढ़ाकर किया 125%

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img