Tuesday, January 7, 2025
- Advertisement -

मुस्लिम शरणार्थियों के लिए इस्लामिक देशों में दरवाजे बंद, निक्की हेली ने दिखाया आइना

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी पेश कर चुकीं निक्की हेली ने इस्लामिक देशों पर गाजा से भाग रहे शरणार्थियों के लिए अपने दरवाजे बंद करने पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा है कि फलस्तीनी नागरिकों के हालात पर चिंता जताते हुए कहा कि हमें मासूमों का ख्याल करना चाहिए, क्योंकि अभी जो कुछ हो रह है, उसमें उनका कोई हाथ नहीं है।

अरब देश कहां हैं? कहां हैं कतर? कहां हैं लेबनान? कहां हैं जॉर्डन? कहां हैं मिस्र? क्या आप जानते हैं कि हम हर साल मिस्र को अरबों डॉलर देते हैं। आखिर वे क्यों अपने दरवाजे नहीं खोल रहे? आखिर वे क्यों फलस्तीनियों की मदद नहीं कर रहे?

निक्की हेली ने इसका जवाब देते हुए कहा है कि आप जानते हैं क्यों? क्योंकि वे जानते हैं कि वे उन्हें अच्छे से रख नहीं पाएंगे। न ही वे हमास को अपने आस-पास चाहते हैं। तो आखिर इजराइल उन्हें अपने पड़ोस में क्यों चाहेगा? तो जो हो रहा है उस पर बिल्कुल ईमानदार होना चाहिए।

अरब देश फलस्तीन की मदद के लिए कुछ नहीं कर रहे, क्योंकि उन्हें विश्वास नहीं है कि क्या सही है या अच्छा है। और वे उन लोगों (गाजावासियों) को अपने आसपास भी नहीं चाहते हैं। हेली ने अनुमान लगाया कि आने वाले दिनों में इस संकट के लिए भी इस्लामिक देश अमेरिका पर ही आरोप लगाएंगे।

निक्की हेली ने कहा कि इस्लामिक देश अब इस संकट के पीछे अमेरिका को घेरेंगे। वे इस्राइल पर आरोप लगाएंगे। लेकिन, इसे लेकर प्रभावित मत होइए। वे चाहें तो इन सारे संकट का खुद समाधान कर सकते हैं। उनके पास हमास को तुरंत रोकने की ताकत है। उनके पास हमास को बंधक बनाए गए लोगों को तुरंत छोड़ने के लिए कहने की भी क्षमता है।

लेकिन, आप जानते हैं क्या? कतर हमेशा की तरह हमास के साथ काम करना जारी रखेगा। ईरान भी उनका आर्थिक तौर पर समर्थन जारी रखेगा और कौन शांत रहेगा? हर वह अरब देश। लेकिन, इजराइल और अमेरिका पर उंगली उठाई जाएंगी, इसके लिए तैयार रहें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

‘लाल आतंक’ के अंतिम गिनती शुरू, क्योंकि गृहमंत्री अमित शाह ने तयकर दी डेडलाइन

दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और...

बुद्धि और मन की जंग

चंद्र प्रभा सूद मन और बुद्धि जब किसी विषय पर...

अद्भुत है गुरु गोविंद सिंह की जन्म स्थली पटना साहिब का गुरुद्वारा

गुरु गोबिंद सिंह जयंती डॉ.श्रीगोपालनारसन एडवोकेट बिहार की राजधानी पटना के...
spot_imgspot_img