- परिवारवादी पार्टी को माफिया की चिंता, जनता की नहीं: मोदी
- हमने सुशासन दिया और आगे भी देते रहेंगे: योगी आदित्यनाथ
मुख्य संवाददाता |
सहारनपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकास के लिए यूपी में फिर से डबल इंजन की भाजपा सरकार जरूरी है। परिवारवादी पार्टी को सिर्फ माफिया की चिंता है।
परिवार का भला सोचने वाले लोग गरीबों, दलितों और वंचितों का भला कभी नहीं कर सकते। भाजपा को मुस्लिम बहन-बेटियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
नरेंद्र मोदी गुरुवार को दून रोड स्थित रिमाउंट डिपो के मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि-सहारनपुर खेती, किसानी के साथ ही उद्यमियों के लिए महत्पूर्ण है। योगी के नेतृत्व में यूपी में फोरलेन से लेकर उद्योग-धंधों तक का विकास हुआ है।
सवाल किया कि क्या कभी इस तेजी से काम होते थे? पीएम ने कहा कि – भाजपा जो संकल्प लेती है, वह पूरा करती है। मोदी ने कहा कि पश्चिमी यूपी में वह गन्ना किसानों की ताकत बढ़ाना चाहते हैं। समस्या यह होती है कि चीनी की कीमतें कम हों या मिल बंद हो, तो गन्ना किसान सबसे पहले परेशान होते हैं।
गन्ने से जब जरूरत होगी, तो चीनी बनाएंगे, जब जरूरत होगी, तो एथेनॉल बनाएंगे। गन्ना किसानों को परेशान नहीं होने देंगे। प्रधानमंत्री ने तीन तलाक का जिक्र किया और कहा कि हमने मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति दिलाई है। उनका हमें समर्थन मिल रहा है।
उन्होंने मुजफ्फरनगर दंगे के साथ सहारनपुर में हुए दंगे का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा कि भाजपा ने यूपी चुनाव के लिए जो घोषणा पत्र जारी किया है, वह लोक कल्याण का संकल्प पत्र है। गरीबों को पीएम आवास योजना के घर मिलते रहें, उसके लिए भाजपा सरकार बहुत जरूरी है। गरीबों को अच्छे अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक की मुफ्त सुविधा मिलती रहे, उसके लिए यूपी में भाजपा सरकार जरूरी है।
छोटे किसानों के बैैंक खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा सीधे पहुंचता रहे, उसके लिए भी यूपी में भाजपा सरकार जरूरी है। गरीबों को महामारी के समय मुफ्त राशन मिलता रहे, इसके लिए भी यूपी में भाजपा सरकार जरूरी है।
वहीं, इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने प्रदेश में विकास के साथ ही धार्मिक भावनाओं को भी ध्यान में रखा है। अब किसी माई के लाल की हिम्मत नहीं कि कावड़ यात्रा को रोक पाए। हमने सुशासन दिया है और आगे भी बहन-बेटियों, व्यापारियों, किसानों, उद्यमियों और युवाओं को सुरक्षा देंगे।