जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम बिजनौर में जिला स्तरीय जूनियर शूटिंग बालक/बालिका वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमे कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अनेक पदक जीतकर पदक तालिका में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय व जिलें का नाम रोशन किया। राइफल शूटिंग प्रतियोगिता के कुल 12 पदकों में से सात पदकों पर डीपीएस बिजनौर के विद्यार्थियों ने दो स्वर्ण, तीन सिल्वर और दो कांस्य जीतकर कब्जा किया।