Saturday, October 5, 2024
- Advertisement -

नासा में कर सकते हैं कॅरियर का सपना साकार 


नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) संयुक्त राज्य अमेरिका की विश्व प्रसिद्ध और दुनिया की सबसे बड़ी स्पेस एजेंसी है। नासा के वैज्ञानिक 200 से भी अधिक स्पेस मिशनों पर लगातार कार्य करते हैं। नासा का उद्देश्य अंतरिक्ष में अन्वेषण करके धरती पर रह रहे मानव के जीवन को और भी सुविधापूर्ण और आधुनिक बनाना है।

स्पेस एक्सप्लोरेशन में दुनिया भर के देशों की रहनुमाई करने वाली  स्पेस एजेंसी के रूप में नासा की अहमियत महज इस बात से लगाई जा सकती है कि इस विश्व प्रसिद्ध अंतरिक्ष संस्थान की वार्षिक बजट 17 बिलियन अमरीकी डॉलर (लगभग 1,20,000 करोड़ भारतीय रुपए) है। नासा के इस विशाल बजट की धनराशि मुख्य रूप से स्पेस एक्सप्लोरेशन, स्पेस मिशन और रोबोटिक रिसर्च पर खर्च किया जाता है।

नासा में कार्य करने वाले एम्प्लाइज वर्ल्ड-क्लास के इंजीनियर्स, डॉक्टर्स, साइंटिस्ट्स, एस्ट्रोनॉट्स, कंप्यूटर साइंस प्रोफेशनल्स, रिसर्च प्रोफेशनल्स और विभिन्न कैपेसिटी में कार्य करने वाले अन्य आॅफिसर्स होते हैं किंतु इन सभी में एस्ट्रोनॉट् का पद सबसे अधिक चहेता और प्रतिष्ठा का माना जाता है।

नासा के मुख्य कार्य 

नासा के मुख्य कार्यों में महत्वपूर्ण निम्नांकित हैं –

  • -यह वैज्ञानिक शोध कार्यों का संचालन करती है।
  • -सोलर सिस्टम और इसके बाहर के अन्य ज्ञात-अज्ञात एंटिटीज के अध्ययन का कार्य भी नासा के द्वारा किया जाता है।
  • -ब्रह्माण्ड के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए अंतरिक्ष के अब तक अज्ञात तथ्यों की खोज करता है।
  • -एयर ट्रेवल्स और फ्लाइट्स को और अधिक एडवांस्ड बनाने के लिए अनुसंधान किया जाता है।
  • -नासा चंद्रमा और मंगल ग्रह के अन्वेषण के लिए मानव को भेजने के लिए तैयार करती है।
  • -विश्व में मानव के जीवन को बेहतर बनाने के लिए संभावनाओं की तलाश करती है।
  • -नासा के द्वारा जलवायु परिवर्तनों के अध्ययन के साथ-साथ सूर्य और सोलर सिस्टम के अन्य ग्रहों के ओरिजिन से संबंधित रहस्यों का पता लगाने का कार्य किया जाता है।
  • -नासा में साइंटिस्ट, इंजीनियर, एस्ट्रोनॉट्स और अन्य आॅफिसर्स के रूप में अपने करियर बनाने के सपने देखनेवाले स्टूडेंट्स को तैयार करने में टीचर्स और कोच की हेल्प करता है।

नासा के सर्वाधिक महत्वपूर्ण बेस 

नासा के महत्वपूर्ण बेस निम्नांकित हैं जहां अलग-अलग कार्यों को एग्जीक्यूट किया जाता है-

 दि कैनेडी स्पेस सेंटर : यह केंद।फ्लोरिडा के केप कैनेवेरल में स्थित है और यहां स्पेस शटल्स का निर्माण किया जाता है और उनको लांच किया जाता है।

दि जॉनसन स्पेस सेंटर : नासा का यह बेस टेक्सास के हॉस्टन शहर में स्थित है और यहां से शटल मिशन कंट्रोल का कार्य किया जाता है।

दि जेट प्रोपलजन लेबोरेटरी : नासा का यह बेस कैलिफोर्निया के पेसिडिना में स्थित है। इस बेस का मुख्य कार्य प्लेनेटरी रोबोटिक स्पेसक्राफ्ट का डिजाइन तैयार करना और उसे आॅपरेट करना है।

 

नासा में कॅरियर की शुरुआत कैसे और कहं से करें? 

नासा में अपने करियर निर्माण के सपने को साकार करने के लिए एक सिस्टमटिक प्लानिंग की जरूरत होती है, जिसकी शुरुआत स्कूल लाइफ में ही करनी होती है। यदि आप भारत में रहते हैं और नासा में अपने करियर बनाने के लक्ष्य और सपने के साथ जीवन में आगे बढ़ रहे हैं तो आप को निम्न शर्तों को पूरी करनी होगी-

  • -आपको नासा में प्रवेश के लिए प्लानिंग तब से शुरू करनी चाहिए जब आप प्राइमरी स्कूल में स्टडी कर रहे हों।
  • -आपके पास अपने जीवन का एक क्लियर-कट मिशन, ड्रीम और विजन होना चाहिए और आपको अपने स्ट्रेंग्थ और स्पेशलिटी के बारे में भी अच्छी तरह से जानकारी होनी चाहिए।
  • -आपको मैथमेटिक्स, साइंस और इंग्लिश में गहरा ज्ञान होना चाहिए।
  • -बारहवीं से ही आपका अकादमिक परफॉरमेंस काफी अच्छा होना चाहिए। -आपको इंजीनियरिंग के मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस और एयरोस्पेस स्ट्रीम्स में देश या विदेश के यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट की डिग्री परीक्षा पास की होनी चाहिए।
  • -पीएचडी डिग्री के साथ नासा में प्रवेश की संभावना और भी बढ़ जाती है। -सबसे महत्वपूर्ण आपके पास संयुक्त राज्य अमेरिका की नागरिकता होनी चाहिए।

अमेरिकी नागरिकता कैसे प्राप्त की जा सकती है?

वैसे इस संबंध में यह जानना जरूरी है कि अमेरिकी नागरिकता की शर्त को आसान करने के लिए कैंडिडेट्स को यूएसए की किसी मान्यताप्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री पास करना जरूरी होता है। इस माध्यम से यूएसए में रेजिडेंस और एम्प्लॉयमेंट दोनों मिल जाती हैं। उपर्युक्त अनिवार्य योग्यताओं को पूरा करने के बाद एक कैंडिडेट एस्ट्रोनॉट्स, साइंटिस्ट्स और अन्य आॅफिसर्स के रिक्रूटमेंट के लिए नासा के द्वारा आयोजित परीक्षा में हिस्सा ले सकता है।

 

नासा में एस्ट्रोनॉट्स के लिए बेसिक रिक्वायरमेंट्स क्या होती है?

नासा में एक अंतरिक्षयात्री के रूप में कार्य करना सबसे अधिक सम्मान का प्रोफेशन माना जाता है। इसके लिए कैंडिडेट को निम्न विशेष योग्यताएं पूरी करनी होती है-

  • -अनिवार्य रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका का नागरिक होना चाहिए।
  • -किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से साइंस स्ट्रीम में इंजीनियरिंग, बायोलॉजिकल साइंस, फिजिक्स या मैथमेटिक्स में बैचलर डिग्री पास होने चाहिए। इससे भी हाई डिग्री हासिल होने पर एस्ट्रोनॉट बनने की संभावना और भी बढ़ जाती है।
  • -कैंडिडेट को जेट एयरक्राफ्ट में मिनिमम 1000 घंटे की पायलट-इन-कमांड टाइम का एक्सपीरियंस होना चाहिए। यह फ्लाइट टेस्ट एक्सपीरियंस एस्ट्रोनॉट के जॉब के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है।
  • -कैंडिडेट को मिलिट्री और सिविल फ्लाइट के लिए अनिवार्य फिजिकल टेस्ट्स को पास करना होता है।

 

गैर अमेरिकी नागरिकों के लिए नासा में जॉब्स कहां मिल सकते हैं?

वैसे तो नासा में करियर की शुरुआत करने के लिए कैंडिडेट को अमेरिका का नागरिक होना अनिवार्य होता है लेकिन नासा में बिना अमेरिकी नागरिकता वाले विदेशी नागरिकों के लिए भी जॉब्स की अपार संभावनाएं होती हैं।

नासा के इंटरनेशनल स्पेस पार्टनर्स (आईएसपी) के साथ विदेशी नागरिक जॉब्स प्राप्त कर सकते हैं। नासा का आईएसपी विश्व के प्राय: सभी देशों में है और इसका यूरोपियन स्पेस एजेंसी के साथ कोलैबोरेशन भी है। यह आईएसपी इन्वेस्टीगेशन के साथ-साथ स्पेस शटल, फॉरेन स्पोंसर्ड मिशन और भविष्य में शुरू की जानेवाली स्पेस स्टेशनों के लिए भी कार्य करता है।

विदेशी नागरिकों के लिए नासा में जॉब पाने का एक दूसरा रास्ता भी काफी सरल है। नासा के कई मान्यता प्राप्त वेंडर्स होते हैं जो कॉन्ट्रैक्ट पर कार्य करते हैं। ये वेंडर्स नासा में प्रयुक्त विभिन्न प्रकार के सामग्रियों की सप्लाई करते हैं। नासा में कार्य कर रहे एम्प्लाइज का एक बड़ा हिस्सा इन कॉन्ट्रैक्ट कंपनियों के लिए काम कर रहे लोग होते हैं। प्रत्येक कॉन्ट्रैक्ट कंपनी के एम्प्लॉयमेंट और स्टाफ के हायरिंग सिस्टम के अपने टर्म्स और कंडीशन होते हैं। साथ ही नासा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टैलेंटेड स्टूडेंट्स को पोस्टडाक्टरल प्रोग्राम के अवसर भी प्रदान करता है, जिसके माध्यम से भी नासा में प्रवेश किया जा सकता है।

 

क्या गैर-अमेरिकी नागरिक भी एस्ट्रोनॉट बन सकते हैं?

वैसे तो नासा में एस्ट्रोनॉट बनने के लिए यूएसए की नागरिकता अनिवार्य होती है, लेकिन गैर-अमेरिकी नागरिक भी एस्ट्रोनॉट बनने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं। इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉट्स एंड पेलोड स्पेशलिस्ट एस्ट्रोनॉट नासा का एक ऐसा प्रोग्राम है, जिसके अंतर्गत नासा में एस्ट्रोनॉट बनने के लिए अमरीकी नागरिकता की अनिवार्यता नहीं होती है। पेलोड साइंटिस्ट्स नासा में अमेरिकी मूल के एस्ट्रोनॉट्स के अतिरिक्त वैसे लोग होते हैं, जो किसी स्पेस शटल में किसी स्पेसिफिक टास्क को संपादित करने के लिए नियुक्त किए जाते हैं। पेलोड एस्ट्रोनॉट्स का नॉमिनेशन नासा के अतिरिक्त फॉरेन स्पोंसर्स, प्राइवेट कम्पनियों या यूनिवर्सिटीज के द्वारा की जाती है।

एसपी शर्मा


फीचर डेस्क Dainik Janwani

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्वर्ण पदक जीत घर लौटी अंजली का स्वागत

आईएसएसएफ जूनियर चैंपियनशिप की 10 मीटर एयर पिस्टल...

विदेश मंत्री जयशंकर जाएंगे पाकिस्तान, एससीओ सम्मिट में लेंगे हिस्सा

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू आएंगे भारत, द्विपक्षीय दौरे...
spot_imgspot_img