Wednesday, May 7, 2025
- Advertisement -

नशे में धुत जीआरपी सिपाही की कार का तांडव

  • पहले सफाईकर्मी की कार को टक्कर मारी, महिला आठ फीट उछली
  • गंभीर घायल, दिल्ली रेफर, सफाईकर्मियों और कांवड़ियों का जमकर हंगामा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: प्रशासन के लाख दावों के बावजूद ट्रैफिक व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है। शुक्रवार की सुबह जीआरपी पुलिस का एक सिपाही शराब के नशे में धुत होकर तेज गति से क्रेटा कार लेकर आया और हापुड़ अड्डे पर रंगोली बनाने जा रहे सफाई कर्मचारी की कार में टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी तेज थी कि क्रेटा कार के एयर बैग खुल गए।

कार में टक्कर मारने के बाद थोड़ा आगे जा रही महिला कांवड़िये को टक्कर मार दी। इससे महिला करीब आठ फीट उछली और जमीन पर गिरने से रीढ़ और सिर पर गंभीर चोटे आई। महिला को तुरंत दिल्ली रेफर कर दिया गया। वहीं कांवड़ियों और सफाई कर्मचारियों ने जमकर हंगामा कर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी समेत तमाम अधिकारियों ने हालात को संभाला और जाम को खुलवाया।

12 18

थाना नौचंदी क्षेत्र के हापुड़ अड्डा चौराहा पर शुक्रवार को दिन निकलते ही कांवड़ मार्ग पर सड़क पर बने कट से घुसकर जीआरपी पुलिस के सिपाही ने नशे में धुत होकर अपनी तेज रफ्तार कार डीएल 12सीएम4759 दौड़ा दी। जिसकी चपेट में आकर सफाई कर्मी सागर पुत्र महेश निवासी भूमिया का पुल की कार को भी टक्कर लग गई । इसके बाद कार ने महिला ममता निवासी अलीगढ़ कावड़िया बुरी तरह घायल हो गई।

उसे गंभीर हालत में पहले युग अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे नौचंदी पुलिस के साथ दिल्ली रेफर कर दिया गया। हादसे के दौरान कार के परखच्चे उड़ गए । दुर्घटना होने पर सफाई कर्मियों ने मौके पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया। इसके बाद सफाई कर्मियों ने आरोपी सिपाही की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम लगा दिया। साथ ही सफाई व्यवस्था ठप करने की चेतावनी भी दे डाली।

जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने कमान संभाली और फिर सफाई कर्मियों को समझा-बुझाकर शांत किया एसपी सिटी विनीत भटनागर, सीओ कोतवाली अरविन्द चौरसिया, सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह समेत कई थानों की पुलिस लोगोंं को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन कांवड़ियों का कहना था कि वन वे सिर्फ दिखावे के लिये हैं। सुबह से कारें दोनो सड़कों पर दौड़ रही है।

11 20

एसपी सिटी ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। इसके बाद हंगामा शांत हुआ। उधर नौचंदी इस्पेक्टर जितेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा किया जा रहा है गिरफ्तारी का जेल भेजा जाएगा। वहीं आरोप है कि पुलिस ने मौके से जीआरपी पुलिस के सिपाही को भगा दिया और उसकी कार थाने में खड़ी करवा दी। वहीं पुलिस को कार से शराब की बोतल और गिलास मिले हैं।

दो कांवड़िये घायल

परतापुर: शुक्रवार सवेरे अलग अलग स्थानों पर दो कांवड़िया घायल हो गए जिनको निज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। पहली घटना एक्सप्रेस वे के मोदीनगर इंटरचेंज के पास हुई जहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार कांवडिया प्रमोद पुत्र मांगेराम निवासी हिसार को टक्कर मार दी।

प्रमोद को निज अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरी घटना परतापुर बाइपास स्थित बिगबाइट के सामने घटित हुई जहां कार ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार कांवडिया रुपकिशोर वर्मा निवासी गाजियाबाद गंभीर रुप से घायल हो गया। उसको भी निज अस्पताल में भर्ती कराया गया

दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत

परतापुर: दिल्ली-देहरादून परतापुर तिराहे के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से नोएडा के रहने वाले बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। जिसकी शिनाख्त महीलाल निवासी दादरी गौतमबुद्धनगर के रूप में की गई।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP Cabinet Meeting में बड़े फैसले,पार्किंग नियम लागू, ट्रांसफर नीति में भी बदलाव

जनवाणी ब्यूरो |यूपी: आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार...

Bijnor News: MR की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता |किरतपुर: थाना किरतपुर क्षेत्र के जीवन सराय...
spot_imgspot_img