- इन्हरव्हील क्लब शाखा नजीबाबाद ने किया आयोजन
जनवाणी ब्यूरो |
नजीबाबाद: इन्हरव्हील क्लब की स्थानीय शाखा ने ई-शिक्षा एक चुनौती विषय पर सेमिनार किया। जिसमें मुख्य अतिथि एवं वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
गुरुवार को इन्हरव्हील क्लब की स्थानीय शाखा की ओर से आयोजित वेबिनार को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए वालिया ग्लोबल एकेडमी के प्रधानाचार्य श्याम तिवारी ने कहा कि हमारे देश में अभी ई-शिक्षा का माहौल नहीं बन पाया है। जिसका मुख्य कारण लोगों के गरीबी में जीवन यापन करना है।
उन्होंने कहा कि देश के ग्रामीण क्षत्रों ही नहीं नगरीय क्षेत्र में भी बिजली की स्थिति ठीक नहीं है। गांवों में चार विद्यार्थियों पर एक ही एंड्रायड मोबाइल उपलब्ध है। गांवों में अभिभावकों के पास इंवर्टर की सुविधा भी उपलब्ध न होना ई-शिक्षा में बड़ा बाधक है। सभी गांवों में शिक्षण संस्थाएं नहीं हैं।
यही वे बड़े कारण हैं, जिनकी वजह से देश भर में शिक्षा का अभाव बना हुआ है। कार्यक्रम का शुभारंभ मीरा मित्तल की ओर से की गयी प्रार्थना के बाद अरुणा गोयल की ओर से प्रस्तुत किए गए स्वागत गीत से हुआ। नीतू अग्रवाल ने मुख्य अतिथि श्याम तिवारी का जीवन परिचय दिया।