-एसपी ट्रेफिक ने इ रिक्शा को हरी झंड़ी दिखा किया रवाना
जनवाणी संवाददाता |
मुज़फ्फरनगर: शहर में अब प्रतिबंधित क्षेत्रों में भी प्रशासन ने ई-रिक्शाओं को दौड़ने की अनुमति दे दी गयी हैं। सोमवार को एसपी ट्रेफिक ने 30 ई-रिक्शाओं पर सीरियल नम्बर ड़ालकर सख्त निर्देशों के साथ हरी झंड़ी दिखाकर रवाना कर दिया गया हैं।
नगर को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन के द्वारा ई-रिक्शाओं का मुख्य बाजारों एवं मार्किट में आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। ई-रिक्शाओं पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद बाजारों से खरीददारों के गायब गायब हो गए थे जिससे व्यापारी काफी परेशान थे।
व्यापारियों के आग्रह पर एसपी ट्रेफिक कुलदीप सिंह ने प्रतिबंधित क्षेत्रों में 30 ई-रिक्शाओं पर सीरियल नम्बर ड़ालकर, मानकों को पुरा करके यातायात नियमों का पालन करते हुए ई-रिक्शाओं चालाने की अनुमति दी गयी हैं।
एसपी ट्रेकिफ के द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्रों में ई-रिक्शाओं के संचलन की अनुमति पर समस्त व्यापारियों ने एसपी ट्रेफिक का धन्यवाद किया। वही ई-रिक्शाओें के बंद हो जाने से बाजारों में ग्राहकों की संख्या के कम होने से व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि व्यापारियों के द्वारा प्रशासन के किसी भी निर्णय का विरोध नही किया गया बल्कि उसका स्वागत किया गया।
मगर ई-रिक्शाओं पर प्रतिबंध हो जाने के कारण बाज़ारो में बैठे व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ हैं। इस बात से इंकार नही किया जा सकता हैं। शहर में सरकारी अस्पताल से शिव चौक तक व शिव चौक से झांसी रानी चौक, प्रकाश चौक, सदर बाजार चौक आदि स्थानों पर शहर में आगंतुक ई-रिक्शाओं के माध्यम से आना जाना कर सकते हैं।
वही मीनाक्षी चौक से शिव चौक, सरकारी अस्पताल चौराहे तक इसके अलावा हनुमान मंदिर से शिव चौक तक ई-रिक्शाओं का कब्जा रहेगा। भीषण गर्मी में बाजारों में पैदल आने जाने में खरीदार परहेज करते दिखाई दे रहे थे।
दैनिक जनवाणी से खास बात चीत में एसपी ट्रेफिक कुलदीप सिंह ने बताया, ‘शहर को भीषण जाम के चंगुल से बचाने के लिए शहर में बढ़ती ई-रिक्शाओंं की तादात को कम करने व जाम की स्थिति पर काबू पाने के लिए प्रतिबंधिम क्षेत्रों में ई-रिक्शाओं के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। मगर इस बात से भी इकार नही किया जा सकता कि ई-रिक्शाओं के संचालन पर प्रतिबंध लगाये जाने से व्यापारियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था’।
उन्होनें बताया कि कई बार व्यापारियों के द्वारा आग्रह करने पर शहर मे दौड़ रही ई-रिक्शओं में से 30 ई-रिक्शाओं का चयन किया गया हैं। जो मानकों के अनुरूप ई-रिक्शाओं का संचालन कर रहे हैं। वही उन्होनें कहा, ‘यातायात के नियमों का पालन कराने व सुदृढ़ व्यावस्था करने के लिए योजना बनाई जा रही हैं’।