Friday, July 4, 2025
- Advertisement -

दूसरी बार फिर आया भूकंप, नेपाल के साथ दिल्ली-NCR में भी लगा झटका

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज सोमवार को दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत और नेपाल में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई। तीन दिनों के भीतर दूसरी बार लगे भूकंप के झटके दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भी महसूस किए गए। नेशनल सिस्मोलॉजी सेंटर से जारी अपडेट के मुताबिक भूकंप सोमवार शाम करीब 4.14 बजे महसूस किए गए। भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में आया।

बीते तीन अक्तूबर को लगभग आधी रात को महसूस किए गए भूकंप के झटकों के बाद नेपाल में 150 से अधिक लोग हताहत हुए थे। तीन अक्तूबर की रात करीब 11.40 बजे दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के झटके कुछ सेकेंड तक महसूस किए गए ते। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, तीन अक्तूबर को नेपाल में भूकंप के झटकों से मरने वाले लोगों की संख्या 157 है। नेपाल पुलिस और अन्य आधिकारिक स्रोतों से आई सूचनाओं के अनुसार, नेपाल में दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं।

24 3

भारत ने नेपाल में भूकंप से प्रभावित जगहों पर मानवीय मदद की खेप भिजवाई। संयुक्त राष्ट्र ने भी नेपाल में भूकंप से प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की थी। प्रभावित लोगों की नाजुक स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जाजरकोट समेत जिन इलाकों में धरती हिली वहां कई मकान जमींदोज हो गए। कड़ाके की ठंड से पहले तापमान लगातार गिर रहा है, ऐसे में लोगों को शरण लेने पर मजबूर होना पड़ रहा है। गर्म कपड़ों के अभाव में नेपाल की बड़ी आबादी संघर्ष कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेपाल में शुक्रवार को भूकंप के बाद जाजरकोट में 905 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 2745 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। नेपाल के रुकुम पश्चिम में भूकंप से 2136 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 2,642 घरों को आंशिक व 4,670 घरों को सामान्य नुकसान पहुंचा है। भूकंप प्रभावित लोग खुले आसमान के नीचे रात गुजारने पर मजबूर हैं। रविवार को भी कम तीव्रता वाले भूकंप के झटके (रिक्टर स्केल पर 3.6) महसूस किए गए थे। इसमें जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Priyanka Chopra: एक्शन मोड में प्रियंका चोपड़ा, बीटीएस वीडियो में एक किक से उड़ाया दरवाजा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Salman Khan: सलमान की मिडनाइट पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस, बैकग्राउंड की चीज ने मचा दी हलचल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Shamli News: बलवा चौराहे पर ट्रक की टक्कर से बच्ची की मौत, छह घायल

जनवाणी संवाददाताशामली: बलवा चौराहे पर अज्ञात ट्रक ने एक...

Weather Update: अचानक बदला मौसम, दिल्ली-NCR में बारिश के साथ आंधी की चेतावनी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img