Friday, July 18, 2025
- Advertisement -

भूकंप के झटके महाआपदा के संकेत तो नहीं?

Samvad


03 10नेपाल में गत 9 नवम्बर को आए भूकंप की दहशत कुछ कम भी नहीं हुई थी कि शनिवार 12 नवम्बर की रात एक और भूचाल ने नेपाल और उत्तराखंड सहित देश की राजधानी दिल्ली को भी दहला दिया। नेपाल के भूकंप में 6 लोग अपनी जानें गंवा चुके थे जिसने 2015 के विनाशकारी भूचाल की डरावनी यादें ताजा कर दीं थी। नेपाल से लेकर उत्तराखंड क्षेत्र में एक सप्ताह के अन्दर रिक्टर पैमाने पर 3.5 से लेकर 6.3 परिमाण तक के चार भूकंप आ चुके हैं, जो कि भविष्य के लिये भी गंभीर खतरे के संकेत दे रहे हैं। वैसे भी विज्ञानी निकट भविष्य में विनाशकारी भूकंप की आशंका जता रहे हैं। इस खतरे से देश की राजधानी भी बाहर नहीं है। भूकंपीय संवेदनशीलता या घातकता की दृष्टि से सम्पूर्ण भारत 5 सीस्मिक जोन में बांटा गया है जिसमें हिमालय सर्वाधिक संवेदनशील जोन 5 में इसलिये है, क्योंकि इंडियन प्लेट के यूरेशियन प्लेट से टकराने से ही हिमालय की उत्पत्ति हुयी है और इसी के गर्भ में सर्वाधिक भूगर्भीय हलचलें होती रहती हैं। हिमालय की गोद में बसे उत्तराखंड के अधिकांश हिस्से जोन पांच में ही स्थित हैं और शेष जोन 4 में स्थित हैं। आबादी अधिक और घनी होने के कारण जोन 4 भी घातकता की दृष्टि से कम संवेदनशील नहीं है। इसलिये समूचा उत्तराखंड भूकंप की दृष्टि से सर्वाधिक संवेदनशील माना जा सकता है।

उत्तरकाशी और चमोली के साथ ही भुज और लातूर के विनाशकारी भूकंपों से भी हमें सबक मिलता है कि भूकंप किसी को नहीं मारता। मारने वाले हमारे आश्रयदाता मकान ही होते हैं। भूकंप, भूस्खलन और हिम स्खलन जैसी प्राकृतिक गतिविधियां होना प्रकृति का नियम है, इसलिये उन्हें आपदा नहीं कहा जाना चाहिये। दरअसल हम उन प्राकृतिक गतिविधियों को आपदा बनाते हैं। इसलिये भूकंप या किसी भी प्राकृतिक घटना से बचने का सबसे कारगर उपाय सावधानी और प्रकृति के साथ रहना सीखना ही है।

उत्तराखंड ही नहीं सम्पूर्ण धरती पर हजारों की संख्या में भूकंप आते रहते हैं। वाडिया भूगर्भ विज्ञान संस्थान के रिकार्ड के अनुसार सिर्फ उत्तराखंड में ही पिछले एक दशक में 700 से अधिक छोटे बड़े भूकंप रिकार्ड किए गए हैं। इनमें कई भूकंप शामिल हैं जिन्हें महसूस ही नहीं किया गया। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर समेत तमाम हिमालयीय राज्यों में भूकंप आते रहे हैं और भविष्य में भी आते रहेंगे।

उत्तराखंड में वर्ष 1999 में चमोली में 6.8 रिक्टर 1991 में उत्तरकाशी में 6.6, 1980 में धारचूला 6.1, रिक्टर के झटके महसूस किए गए थे। लेकिन भूविज्ञानियों के अनुसार उत्तराखंड की धरती के गर्भ में इतनी अधिक ऊर्जा जमा हो चुकी है कि जो छोटे भूकंपों से पूरी तरह बाहर नहीं निकली है। अगर वह एक्यूमुलेटेड ऊर्जा एक साथ बाहर निकल गयी तो कई एटम बमों के समान विनाशकारी हो सकती है।

पूर्व में इस क्षेत्र में कई बड़े भूकंप (रिक्टर पैमाने पर 8.0 से अधिक परिमाण के) आ चुके हैं और उत्तराखंड राज्य भी विगत में उत्तरकाशी व चमोली भूकंपों की विभीषिका झेल चुका है। लेकिन विगत 200 से अधिक वर्षों से 1905 के कागड़ा भूकंप व 1934 के बिहार-नेपाल भूकंप के अभिकेन्द्रों के मध्य अवस्थित इस क्षेत्र में किसी बड़े भूकंप के न आने के कारण वैज्ञानिकों द्वारा प्राय: इस क्षेत्र में विनाशकारी भूकंप की आशंकायें व्यक्त की जाती रही हैं, जो कि हम सभी के लिये चिन्ता का विषय है। फिलहाल भूकंप की सही पूर्व चेतावनी भी सम्भव नहीं हो सकी है, इसलिये हमारे पास पूर्व तैयारी या सावधानी के अलावा और कोई विकल्प भी नहीं है।

जियोलाजिकल सोसाइटी आॅफ इंडिया के 1997 के जर्नल में विख्यात भूवैज्ञानिक डॉ. खड़क सिंह वाल्डिया के लेख के अनुसार सन् 1803 से लेकर मार्च 1991 तक उत्तराखंड में रिक्टर पैमाने पर 5 से लेकर 9 परिमाण तक के कुल 35 भूकंप दर्ज किये गये। इनमें सर्वाधिक 10 भूकंप धारचूला क्षेत्र में आए। वहां 1958 से लेकर 1966 तक 6 भूकंप दर्ज किये गये जिनमें एक 7.5 परिमाण का भूकंप भी था। सन 1831 से लेकर 1835 तक सीमांत लोहाघाट क्षेत्र में 4 भूकंप दर्ज किए गए जिनमें एक 8 परिमाण का भी था।

इसी क्षेत्र में अब भी अक्सर भूकंप के झटके आते रहते हैं। भूकंपों के मध्य का लम्बा अन्तराल कई बार भूकंप सुरक्षा सम्बन्धित पक्षों के प्रति हमें उदासीन बना देता है। भूकंप छोटा हो या बड़ा मानवीय क्षति भवन के ढांचों के गिरने के कारण ही होती है। इसलिये भूकंप से बचने का मूल मंत्र भवनों की सुरक्षा में ही निहित है। भूकंप कितना ही बड़ा क्यों न आ जाये यदि भवन न गिरें तो कोई बड़ी क्षति भी नहीं होगी। इस तथ्य को विश्वभर में आए भूकंपों और उनसे हुए विनाश के आंकड़ों से सहज ही सत्यापित किया जा सकता है।

इंडियन प्लेट यूरेशियन प्लेट की तरफ हर साल चार से पांच सेंटीमीटर आगे खिसक रही है और उससे भूगर्भीय हलचल के चलते सेंट्रल सीस्मिक गैप में बिहार से लेकर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा तक बड़े भूकंप की आशंकाएं बरकरार हैं। हालांकि भूकंप कब और कहां आएंगे? इसका सटीक अनुमान लगाना बेहद मुश्किल है।


janwani address 7

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img