जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज सोमवार को छत्तीसगढ़ में कोयला लेवी घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 14 जगहों पर तलाशी शुरू की है। बताया जा रहा है कि जिन स्थानों पर तलाशी ली उनमें कांग्रेस के विभिन्न नेताओं के आवासीय और कार्यालय परिसर शामिल हैं।
The Enforcement Directorate today conducted searches at more than a dozen locations in Chhattishgarh in a mining case. The places searched include residential and office premises of various Congress leaders. pic.twitter.com/ywnDB5n0aS
— ANI (@ANI) February 20, 2023
बता दें कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के परिसरों की तलाशी ली जा रही है। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, गिरीश देवांगन, आरपी सिंह, विनोद तिवारी, सनी अग्रवाल के ठिकानों पर भी ईडी कर रही छापेमारी। वहीं प्रवर्तन निदेशालय के पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि रामगोपाल अग्रवाल को सूर्यकांत तिवारी से 52 करोड़ रुपये मिले, जो इस समय न्यायिक हिरासत में हैं।
The Enforcement Directorate has strong evidence of Ramgopal Agarwal received Rs 52 crore from Suryakant Tiwari who is currently under judicial custody.
— ANI (@ANI) February 20, 2023