- 00 मतदान से जुड़े सुरक्षा कर्मियों को निष्पक्ष मतदान कराने दिये निर्देश
जनवाणी संवाददाता |
बड़गांव: विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण में एडीजी मेरठ राजीव सब्बरवाल ने भारी पुलिस फोर्स के साथ देवबंद विधानसभा के बड़गांव मतदान केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंच गये। एड़ीजी ने बड़गांव बूथ पर मतदान से जुड़े कर्मियों व सुरक्षा कर्मियों को निष्पक्ष चुनाव कराने के संबधी दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर उनके साथ सीओ देवबंद दुर्गा प्रसाद तिवारी थाना प्रभारी सुभाष चंद्र गौतम के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
पति का नाम वोटर लिस्ट से गायब, पत्नी ने ड़ाला वोट
पत्नि का वोट तो वोटर लिस्ट में है लेकिन पति का वोट लिस्ट से गायब। बडगांव निवासी दिनेश भगत जी अपनी पत्नी के बड़गांव मतदान केंद्र पहुंचे लेकिन वहां वोटर लिस्ट में अपना नाम पाकर कुछ समय लिए काफी दुखी हुए बाद में खाली अपनी पत्नी का वोट ड़लवाकर की केन्द्र से मायूस लौट गये।
ईवीएम खराब होने से आधा घंटा चुनाव हुआ बाधित
चिराऊ गांव के बूथ संख्या 168 पर सुबह ईवीएम नही चल सकी दूसरी ईवीएम मशीन लगा कर चालू की गई कुछ समय बाद वह भी खराब हो गई। इसके बाद तीसरी ईवीएम मंगाकर पुनः चालू की गई। इस बूथ पर करीब आधा घंटा चुनाव बाधित रहा।
युवाओं में मतदान के प्रति रहा उत्साह
सुबह से ही युवा मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह नजर आया। खासकर नव युवक व युवतियां जिन्होने पहली बार अपने मत का प्रयोग किया है वें सुबह जल्दी उठकर बिना कुछ खाये पीये ही मतदान केन्द्रों पर पहुंच लाइनों में लग गये और उन्होंने सबसे पहले अपने मतों का प्रयोग किया।
बड़ूली के मतदान केन्द्र में तैनात सुरक्षा की उच्चाधिकारियों से शिकायत
00 आरोप सुरक्षा कर्मी मतदान केन्द्र के बाहर मतदाताओं से दो दो आईड़ी प्रुफ मांग रहा था
बड़गांव। बडूली के एक बूथ पर सुरक्षा कर्मी ने मतदाताओं से दो आईडी मांगनी शुरू कर दी। इसकी शिकायत गांव के लोगों ने विधायक कुंवर बृजेश सिंह से की। विधायक ने जिले के उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत की है। ग्रामीणों का कहना था कि सुरक्षा कर्मी को मतदाताओं की आईड़ी प्रुफ देखने का कोई अधिकार नहीं है बावजूद इसके सुरक्षा कर्मी मतदाताओं को दो दो आई ड़ी देखने की बात कहकर बेवजह परेशान कर रहा था। उच्चाधिकारियो से शिकायत के बाद सुरक्षा कर्मी ने मतदाताओं को अंदर जाने दिया।
वोटर लिस्ट में नाम बदला होने के कारण नहीं ड़ाल पाये वोट
देवबंद विधानसभा के गांव शिमलाना में कुछ के वोटर लिस्ट में महिला वोटरों के नाम बदलने से दो महिला वोटर अपना मतदान नहीं कर सकी। शिमलाना निवासी उषा पत्नी मांगेराम ने बताया की वोटर लिस्ट में उसका नाम गल्ती से गीता पत्नी मांगेराम लिखा है। वहीं प्रीति पत्नी विरेंद्र की भी शशि पत्नी विरेंद्र के नाम से वोट आ रही है। शिमलाना निवासी मोहित पुत्र ध्यान सिंह का आरोप है कि उसकी पत्नी मोना की वोटर लिस्ट से वोट ही कटी होने से वह भी वोट के अधिकार से वंचित रह गई है।