Thursday, May 15, 2025
- Advertisement -

चुनाव आयोग को कमजोर करने की कवायद

Samvad 52


pardeep singhसंसद के विशेष सत्र की घोषणा के समय ही विपक्षी दलों ने सरकार की नीयत पर सवाल उठाए थे। विपक्ष आशंका व्यक्त कर रहा था कि मोदी सरकार इस विशेष सत्र में ऐसा कुछ कर सकती है, जो देश और संविधान के खिलाफ होगा। क्योंकि विशेष सत्र की घोषणा के समय सरकार ने एजेंडा सार्वजनिक नहीं किया था। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आपत्ति जताई थी कि एजेंडा घोषित किए बिना विशेष सत्र की घोषणा कर दी गई है। ऐसे में विशेष सत्र क्यों बुलाया जा रहा है और सत्र के दौरान किन मुद्दों पर चर्चा होगी, सदन के अधिकांश सदस्य अनजान हैं। जैसे-जैसे विशेष सत्र शुरू होने की तिथि नजदीक आ रही है, सरकार के इरादे एक-एक कर सामने आ रहे हैं। पहले सरकार ने आधा-अधूरा एजेंडा घोषित किया। अब इस बात की चर्चा है कि मोदी सरकार विशेष सत्र में मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा की शर्तें और कार्यालय की अवधि) विधेयक, 2023, पारित करा सकती है। दरअसल, इस विधेयक को 10 अगस्त को राज्यसभा में पेश किया गया था और 18 सितंबर से शुरू होने वाले विशेष सत्र में चर्चा के लिए सूचीबद्ध किया गया है। यह विधेयक चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था पर राजनीतिक हमला है।

मोदी सरकार का यह विधेयक चुनाव आयुक्त के वेतन और पद में संशोधन का प्रस्ताव करता है। विधेयक में मुख्य चुनाव आयुक्त और दो अन्य चुनाव आयुक्तों के पद को कैबिनेट सचिव के बराबर किया जाना प्रस्तावित है। अभी चुनाव आयुक्त को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के बराबर वेतन मिलता है। चुनाव आयोग (चुनाव आयुक्तों की सेवा की शर्तें और संचालन) अधिनियम, 1991 में तीन चुनाव आयुक्त का वेतन और सेवा शर्तों में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के बराबर हैं। चुनाव आयुक्त के सेवा शर्तों में बदलाव से उनपर बहुत अधिक वित्तीय प्रभाव नहीं पड़ेगा। क्योंकि शीर्ष अदालत के न्यायाधीश और कैबिनेट सचिव का मूल वेतन लगभग समान है।

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश अवकाश प्राप्त करने के बाद कुछ अधिक लाभ के हकदार होते हैं। शीर्ष अदालत के रिटायर्ड जजों को आजीवन एक ड्राइवर और घरेलू काम के लिए सहायक मिलता है। सवाल यहां चुनाव आयुक्तों के वेतन का नहीं है। मोदी सरकार की असली मंशा चुनाव आयोग को सीमित करके उसके महत्व को कम करना है। जिससे वह अपनी मनमानी चला सकें। यह सारी कवायद चुनाव आयुक्तों को यह अहसास कराने के लिए है कि वह भी बाकी नौकरशाहों के समान ही हैं।

यह सब उनके चुनाव संबंधी अधिकारों की कटौती और सरकार की मनमानी की दिशा में उठाया गया कदम है। मोदी सरकार का यह विधेयक यदि पास होता है तो यह चुनाव आयोग के अधिकारों को तो न्यून कर ही देगा, साथ ही यह कैबिनेट और नौकरशाही के सामने चुनाव आयुक्तों को कमजोर कर देगा। ऐसे में चुनाव आयोग को भविष्य में कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

चुनाव आयुक्त वर्तमान में जब किसी सरकारी अधिकारी-जैसे केंद्र में कानून सचिव या कैबिनेट सचिव या किसी राज्य के मुख्य सचिव-को बैठक के लिए बुलाते हैं, या किसी चूक या उनके निर्देश की जानबूझकर अवहेलना के संबंध में उनका स्पष्टीकरण मांगते हैं, तो उनका आदेश ऐसा माना जाता है कि यह जैसे सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने स्पष्टीकरण मांगा है। क्योंकि कैबिनेट सचिव, मुख्य सचिव उनके समकक्ष नहीं होता है। लेकिन विधेयक पास हो जाने के बाद जब चुनाव आयुक्त कैबिनेट सचिव या मुख्य सचिव के बराबर हो जाएगा, तो चुनाव आयोग का नियंत्रण स्वत: कमजोर पड़ जाएगा। चुनाव आयोग के पास क्या अधिकार है, यह उसके सरकारी पत्रों से ही प्रतिबिंबित होता है।

चुनाव आयोग राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कानून मंत्री को संबोधित करते हुए पत्र लिखता रहा है। चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति और उनके अधिकारों की कटौती का विधेयक पास हो जाता है तो एक और विवाद खड़ा होगा। सीईसी को केवल सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के समान तरीके से ही हटाया जा सकता है। यानि चुनाव आयुक्त को हटाने के लिए संसद में महाभियोग लाना पड़ता है। हालांकि, व्यवहार में सीईसी की सेवा शर्तें कैबिनेट सचिव के अनुरूप होती हैं। चुनाव आयुक्तों के सेवा शर्तों में बदलाव को लेकर पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने कहा कि दुनिया के आधे देशों में चुनाव आयुक्त के रूप में न्यायाधीश हैं।

हम चुनावों में विश्व गुरु हैं, पिछले 10 वर्षों में 108 देशों ने हमसे सीखने के लिए अपने चुनाव आयुक्तों को भेजा। चुनाव आयुक्तों की ग्रेडिंग करके हम क्या हासिल कर रहे हैं। सिर्फ भारत ही नहीं कई विकासशील देशों में चुनाव आयुक्त या सेवानिवृत्त सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश हैं या उनके समकक्ष होते हैं। चुनाव आयोग को कैबिनेट सचिव के बराबर करना एक भूल साबित हो सकती है।

2 मार्च, 2023 के अपने फैसले में, सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि भारत के चुनाव आयोग में नियुक्तियों को नियंत्रित करने वाले केंद्र सरकार के कानून की अनुपस्थिति में, ऐसी नियुक्तियां एक समिति की सिफारिशों के आधार पर की जानी चाहिए। इसमें कहा गया था कि इस समिति में प्रधानमंत्री, भारत के मुख्य न्यायाधीश और लोकसभा में विपक्ष के नेता शामिल होंगे। देश में पारदर्शी चुनाव कराना बहुत चुनौती का काम होता है। लेकिन चुनाव आयोग ने जिस प्रकार इस चुनौती को स्वीकार किया और सारे दलों में इस संस्था को लेकर विश्वास का भाव रहा है, वह नए विधेयक के पास होने के बाद शायद ही बच पाए।


janwani address 1

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Opration Sindoor की गूंज अंतरराष्ट्रीय मंचों पर, Washington Post ने भी उजागर किया पाकिस्तान का सच

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Jammu-Kashmir के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के...

UP News: लखनऊ-रायबरेली रोड पर स्लीपर बस में लगी भीषण आग, पांच लोगों की मौत

जनवाणी ब्यूरो |यूपी: बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा...

Muzaffarnagar News: विद्युत उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर, 15 मई से लगेगा तीन दिवसीय ‘वाणिज्यिक मेगा कैंप’

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान...
spot_imgspot_img