जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: शहर की शाही ईदगाह में ईद उल अजहा की नमाज़ कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई। पुलिस ने तमाम रास्तों पर बैरिकेडिंग कर किसी को सड़क पर नमाज पढ़ने का मौका नहीं दिया। कबाड़ी बाजार चौराहे से ईदगाह आने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग का लोगों ने विरोध किया। इसके बाद लोगों को आने के लिए थोड़ा सा रास्ता खोला गया।
उधर, ईदगाह से शहर काजी जानुस्सजिद्दीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकसभा चुनाव में मुसलमानों को लेकर की गई टिप्पणियों पर अफसोस जताया और निंदा की। उन्होंने कहा कि यह जम्हूरियत का मुल्क है इसमें इसके संविधान में सभी धर्म के लोगों को अपने धर्म के अनुसार इबादत करने का पूरा हक दिया गया है, लेकिन अफसोस की बात है कि हम कहां नमाज पढ़ें कितनी नमाज़ पढ़ें यह बताया जा रहा है। हम अपने अल्लाह के लिए इबादत करते हैं हम अपने हक़ के लिए संघर्ष करेंगे। हमें हमारा हक, इज्जत, एतराम मिलना चाहिए।
शहर काजी ने कहा कि आज हुकूमत में हमारी कोई हिस्सेदारी नहीं दी जा रही। फिलिस्तीनी मुस्लिमों हो पर हो रहे अत्याचार की भी कड़े शब्दों में निंदा की गई और उनके लिए दुआएं भी की गईं।