जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज सोमवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने एक ट्वीट जारी किया है। ट्वीट में लिखा है कि, एसएफ मुख्यालय में हमारे मकान मालिक का कहना है कि हमें कानूनी रूप से ट्विटर के रूप में हस्ताक्षर रखने की आवश्यकता है और “डब्ल्यू” को हटा नहीं सकते हैं, इसलिए हमने इसे पृष्ठभूमि रंग में रंग दिया। समस्या हल हो गई!
Our landlord at SF HQ says we’re legally required to keep sign as Twitter & cannot remove “w”, so we painted it background color. Problem solved! pic.twitter.com/1iFjccTbUq
— Elon Musk (@elonmusk) April 10, 2023