जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर को लेकर अब एक नई और बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही वह ट्विटर सीईओ पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि जैसे ही उन्हें यह नौकरी करने वाला कोई बेवकूफ व्यक्ति मिल जाएगा, वैसे ही वह सीईओ के पद से इस्तीफा दे देंगे।
ट्विटर पोल के बाद लिया यह फैसला
मस्क ने यह फैसला हाल ही में कराए गए एक ट्विटर पोल के बाद लिया है। उन्होंने ट्विटर पोल कर लोगों से पूछा था कि क्या उन्हें कंपनी के सीईओ पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इस पोल में 57.5 प्रतिशत लोगों ने मस्क के इस्तीफे के पक्ष में वोट किया है।
एलन मस्क ने यह ट्विटर पोल 19 दिसंबर को आयोजित किया था। कहा था कि पोल के जो भी नतीजे होंगे उसका वह पालन करेंगे। इस पोल पर 17,502,391 लोगों ने वोट किया, जिसमें 57.5 प्रतिशत लोग मस्क के इस्तीफे के पक्ष में थे, तो 42.5 प्रतिशत लोगों का कहना था कि उन्हें ट्विटर सीईओ पद पर बने रहना चाहिए।
अपने इस्तीफे की घोषणा के साथ ही साथ एलन मस्क ने भविष्य की योजना को लेकर भी खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि जैसे ही उन्हें सीईओ पर के लिए कोई व्यक्ति मिल जाता है, वह इस्तीफा दे देंगे और कंपनी में सिर्फ सॉफ्टवेयर और सर्वर टीम का काम देखेंगे।
पुरानी कंपनी को कम समय दे पा रहे हैं
इससे पहले 17 नवंबर को मस्क ने कहा था कि ट्विटर खरीदने के बाद उन्हें कंपनी में बड़े बदलाव करने के लिए अपना काफी समय देना पड़ रहा है। इसमें उलझने के कारण मस्क अपनी पुरानी कंपनी टेस्ला को कम समय दे पा रहे हैं। ट्विटर को ज्यादा समय देने के कारण टेस्ला के निवेशकों की चिंता बढ़ गई है।
मस्क ने ट्विटर में एक बोर्ड का गठन करने का भी इरादा व्यक्त किया था। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि इसके बाद उन्हें इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर कम समय खर्च करना पड़ेगा। दरअसल, ट्विटर पर मस्क के ज्यादा ध्यान देने के बाद टेस्ला के निवेशक काफी भ्रमित हो गए हैं। इसलिए निवेशकों की चिंता को दूर करने के लिए मस्क इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए नए लीडर की तलाश कर रहे हैं।